Edited By Manisha rana, Updated: 14 May, 2022 10:46 AM

शूगर मिल के सामने फाइनैंस के ऑफिस में बीती 24 मार्च की देर सायं 17 वर्षीय युवक चिराग उर्फ गौरव पुत्र नवीन निवासी आजाद नगर की पिस्तौल से गोली...
पानीपत : शूगर मिल के सामने फाइनैंस के ऑफिस में बीती 24 मार्च की देर सायं 17 वर्षीय युवक चिराग उर्फ गौरव पुत्र नवीन निवासी आजाद नगर की पिस्तौल से गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी गैंगस्टर दलजीत उर्फ जित्ता निवासी बुढ़ाखेड़ा थाना सफीदों सदर जिला जीन्द को सोनीपत स्पैशल टास्क फोर्स (एस.टी.एफ.) की टीम ने वीरवार को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर पानीपत की सी.आई.ए. टीम को सौंप दिया है।
गैंगस्टर पर पानीपत पुलिस व ए.डी.जी.पी. क्राइम की ओर से 25,000 रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। पूरे मामले में बड़ी बात यह है कि गैंगस्टर को पहली बार पुलिस द्वारा काबू किया गया है। वर्ना हर वारदात के बाद वह फरार हो जाता था और लंबी फरारी काटने के बाद कोर्ट में सरैंडर कर देता था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)