Edited By Isha, Updated: 20 Aug, 2023 02:56 PM

हरियाणा की बीजेपी नेत्री और मशहूर Tik-Tok स्टार रही सोनाली फोगाट मर्डर केस में बड़ा खुलासा हो सकता है। बता दें कि सोनाली फोगाट की हत्या के बाद CBI ने जांच के दौरान उनके घर से एक डिजिटल लॉकर बरामद किया था। गोवा कोर्ट ने अब सीबीआई को इस लॉकर को
हिसार: हरियाणा की बीजेपी नेत्री और मशहूर Tik-Tok स्टार रही सोनाली फोगाट मर्डर केस में बड़ा खुलासा हो सकता है। बता दें कि सोनाली फोगाट की हत्या के बाद CBI ने जांच के दौरान उनके घर से एक डिजिटल लॉकर बरामद किया था। गोवा कोर्ट ने अब सीबीआई को इस लॉकर को खोलने की अनुमति दे दी है। मामले में आरोपी सुखविंदर के वकील ने भी लॉकर खोलने पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं की। जिसके बाद कोर्ट ने खोलने के आदेश जारी किया हैं।
CBI को जांच के दौरान सोनाली फोगाट के कमरे से इस लॉकर को बरामद किया था। इस डिजिटल लॉकर में सोनाली और सुधीर के कई राज छिपे हुए हैं। वहीं सोनाली का परिवार भी इस लॉकर को खोलने की कई बार मांग कर चुका है। हालांकि सीबीआई इस लॉकर को खोलने के लिए सुधीर से कई बार कोड पूछ चुकी है लेकिन उसके बताए कोड पर लॉकर नहीं खुला।
सोनाली फोगाट का 22- 23 अगस्त 2022 को गोवा में मर्डर हो गया था। उस समय गोवा में उसके साथ उसका पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर था। सोनाली के परिवार का आरोप है कि सुधीर और सुखविंदर ने उसका मर्डर किया है। सुधीर सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता है। इसलिए उसने सोनाली की ड्रग्स देकर हत्या की है। आरोप था कि उसे जबरन ड्रग्स दिया गया है। दोनों ही ये ड्रग्स खरीदकर लाए थे।