Edited By Manisha rana, Updated: 23 May, 2025 11:45 AM

नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका में अरावली पहाड़ी में ऊंट तस्करों के ठिकाने पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने ऊंटों को कटने से बचाया है।
नूंह : नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका में अरावली पहाड़ी में ऊंट तस्करों के ठिकाने पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने ऊंटों को कटने से बचाया है। पुलिस छापेमारी के दौरान तीनों आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने 10 ऊंटों सहित कुल्हाड़ी अन्य सामान भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने ऊंट तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है। पुलिस को सूचना मिली थी गांव नावली के पास अरावली पहाड़ी के पास कुछ अज्ञात लोग ऊंटों को काटकर उनके मांस को गुड़गांव, दिल्ली जैसे एनसीआर क्षेत्रों में सप्लाई करते हैं। आरोपी ऊंटों को काटने की तैयारी कर कर रहे हैं। वहीं एक ऊंट की तस्करों ने दोनों आंख फोड़ रखी थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)