6 साल का मोहब्बत राम जी का परम भक्त, अबोहर से अयोध्या लगाएगा दौड़...  1100 किमी तक की दूरी करेगा तय

Edited By Isha, Updated: 20 Nov, 2024 02:52 PM

six year boy named mohabat old running 1100 km till ajodhya

हरियाणा के सिरसा में एक छह साल के बालक ओलंपिक में जाने की जिद्द पकड़कर अबोहर के गांव किलियांवाली गांव से अयोध्या तक दौड़ लगाने के लिए निकला है। 6 साल का बच्चा मोहब्बत अबोहर से अयोध्या तक करीब 1100 किमी तक की दूरी तय करेगा. मोहब्बत ने बाल दिवस से सफर...

सिरसा. हरियाणा के सिरसा में एक छह साल के बालक ओलंपिक में जाने की जिद्द पकड़कर अबोहर के गांव किलियांवाली गांव से अयोध्या तक दौड़ लगाने के लिए निकला है। 6 साल का बच्चा मोहब्बत अबोहर से अयोध्या तक करीब 1100 किमी तक की दूरी तय करेगा. मोहब्बत ने बाल दिवस से सफर शुरू किया है और अयोध्या पहुंचने में बच्चे को 2 माह लगेंगे। 

मोहब्बत के पिता रिंकू कुमार ने बताया कि मोहब्बत यूकेजी में पढ़ रहा है. राम मंदिर के उद्घाटन पर आमजन  ने जगह-जगह शोभा यात्राएं निकाली थी, तभी से मोहब्बत के मन में दौड़कर अयोध्या जाने की ठानी। बाल दिवस के अवसर पर अबोहर के बाला जी धाम से मंदिर के पुजारी ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर मोहब्बत को रवाना किया 

 मोहब्बत रामजी का परम भक्त है।  उसका उद्देश्य नशे के प्रति आमजन में जागरूकता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना भी है और जहां भी वह रुकते हैं लोग मोटिवेट कर रहे हैं। मोहब्बत हर रोज 15 से 20 किलोमीटर की दूरी दौड़ कर तय करते हुए करीब दो माह बाद जनवरी में अयोध्या पहुंचेगा और फिर राम लला के दर्शन कर लौटेगा, मोहब्बत ने बताया कि कुछ समय पहले ही वह अबोहर से लुधियाना दौड़ कर पंजाब के सबसे बड़े समाजसेवी अनमोल कवातड़ा से मिलने गया था. उस समय दौड़ पूरी करने के बाद उनकी दृढ़ शक्ति ज्यादा बढ़ गई और अयोध्या तक दौड़ लगाने हौसला बरकरार रखा।
 

  

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!