शहर में रेड लाइट बंद होने पर भड़के गोकुल सेतिया, पुलिसकर्मी को सरेआम लताड़ा

Edited By Dishant Kumar, Updated: 27 Jan, 2025 07:23 PM

sirsa news gokul setia got angry on red light switched off

सिरसा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक गोकुल सेतिया के रडार पर अब जिले के अफसर और कर्मचारी आ गए हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज गोकुल सेतिया ने आज शहर में रेड लाइट बंद होने का मुद्दा सरेआम सड़क पर उठाया और मौके पर मौजूद पुलिस के कर्मचारियों को...

सिरसा (सतनाम सिंह): सिरसा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक गोकुल सेतिया के रडार पर अब जिले के अफसर और कर्मचारी आ गए हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज गोकुल सेतिया ने आज शहर में रेड लाइट बंद होने का मुद्दा सरेआम सड़क पर उठाया, और मौके पर मौजूद पुलिस के कर्मचारियों को रगड़कर रख दिया।

गोकुल सेतिया ने इस दौरान जजब रेड लाइट बंद होने की वजह वहां तैनात पुलिस कर्मचारी से पूछी, तो सामने से जवाब आया कि ऊपर से ऑर्डर मिलने के बाद रेड लाइट चालू की जाती है, बस फिर क्या था पुलिसकर्मी का ये जवाब सुन गोकुल सेतिया का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सरेआम पुलिसकर्मी को जबरदस्त फटकार लगा दी। दरअसल, कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया के रडार पर आजकल सिरसा के अधिकारी और कर्मचारी हैं। बीती रात भी गोकुल सेतिया ने इंटरलॉकिंग सड़क में धांधली को लेकर SDO को फोन लगाया था, लेकिन फोन नहीं उठाने पर गोकुल सेतिया ने SDO की जमकर क्लास लगा दी थी। 

गोकुल सेतिया द्वारा पुलिसकर्मियों और SDO को फटकार लगाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सेतिया का कहना है कि, सिरसा में कोई भी अफसर और कर्मचारी मेहनत व ईमानदारी से काम नहीं करना चाहता है, इसलिए प्रशासन को उन्होंने दो टूक चेतावनी भी दी। हालांकि, मीडिया से बातचीत करते हुए गोकुल सेतिया ने सीएम नायब सैनी की जमकर तारीफ भी की। 

आपको बता दें कि, सिरसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के गोकुल सेतिया ने हलोपा प्रत्याशी गोपाल कांडा को हराकर विधायक बने हैं। विधायक बनने के बाद गोकुल सेतिया लगातार सीएम नायब सैनी की तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आते हैं, और विपक्षी दल कांग्रेस में वह इकलौते ऐसे विधायक हैं जो सीएम नायब सैनी की ईमानदारी और उनके कामों का खुलकर गुणगान करते हैं, और आज भी उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि सीएम साहब हमारे हर काम को मंजूर कर रहे हैं, लेकिन सिरसा के अधिकारी और कर्मचारी सारे कामों पर पलीता लगाने में जुटे हैं, जोकि बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

 

 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!