MWB का मुफ्त पॉलिसी वितरण समारोहः इन पत्रकारों को किया जाएगा सम्मानित, धरणी ने सरकार के समक्ष रखी मांगे

Edited By Isha, Updated: 28 Jul, 2024 02:55 PM

shaheed lala jagat narayan award nitin walia of bhiwani

मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की ओर से इस वर्ष 31 जुलाई को पंचकूला में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में हरियाणा की 60 वर्ष से अधिक आयु के तीन सक्रिय पत्रकारों को सम्मानित करने के अलावा तीन अन्य पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं...

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी ): मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की ओर से इस वर्ष 31 जुलाई को पंचकूला में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में हरियाणा की 60 वर्ष से अधिक आयु के तीन सक्रिय पत्रकारों को सम्मानित करने के अलावा तीन अन्य पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए भी विशेष अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए जाने वाले अपने प्रत्येक कार्यक्रम में एमडब्ल्यूबी हरियाणा में 60 साल से अधिक आयु के तीन पत्रकारों को विशेष रूप से अपने हर कार्यक्रम में सम्मानित करती है।अबकी बार 60 वर्ष की आयु के सक्रिय पत्रकारों सुमन भटनागर,सुरेंद्र भाटिया,सतनाम सिंह को मिलेगा विशेष सम्मान मिलेगा।

     धरणी ने बताया की इसके अलावा हरियाणा के तीन पत्रकारों को हर कार्यक्रम में उनकी पत्रकारिता में दी गई सेवाओं के लिए विशेष सम्मान भी दिया जाता है, जिनमें पत्रकारों के लिए 3 अवार्ड अमर शहीद लाला जगत नारायण अवार्ड, पत्रकारिता रत्न अवार्ड और पत्रकारिता अलंकार अवार्ड उत्कृष्ट व श्रेष्ठ सेवाओं के लिए दिए जाते हैं। चंद्रशेखर धरणी ने बताया कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की ओर से 31 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम में संस्था के सक्रिय सदस्यों को पहचान पत्र भी जारी किए जाएंगे। 

धरणी ने बताया कि पंचकूला में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता मुख्यातिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर पीडब्ल्यूडी मंत्री डॉ. बनवारी लाल और समाज कल्याण मंत्री बिशंभर बाल्मीकि मौजूद रहेंगे। इनके अलावा सम्मानित अतिथियों में मुख्यमंत्री के पब्लिसिटी एडवाइजर तरुण भंडारी और मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे उपस्थित होंगे। इसके अलावा स्वागत  कमेटी के अध्यक्ष ज्योति सिंह होंगे। 

धरणी ने सरकार के समक्ष रखी मांगे

संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने बताया की इससे पहले भी कई बार दिए ज्ञापनों में  मीडिया व उनके परिवारों के लिए कैश लेस हैल्थ सुविधा शीघ्र लागू करने, मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन (रजि) को पंचकूला में मुख्यालय बनाने, प्रेस क्लब चंडीगढ़ की तर्ज पर भवन बनाने के लिए सस्ते दाम पर 500 गज (एक कैनाल) जगह उपलब्ध करवाए जाने, पत्रकारों को सस्ते दामों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाए जाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि प्रजातन्त्र के तीन स्तम्भों की तरह को चौथे स्तंभ मीडिया को भी टोल फ्री सुविधा उपलब्ध कराई जाए। मीडिया के लिए मुफ्त मेडिकल सुविधा पूरे हरियाणा में की जाए। हरियाणा सरकार द्वारा डिजिटल मीडिया के लिए बनाए गए नियमों में मान्यता प्रदान करने की व्यवस्था को सरल करने के साथ ही पड़ोसी राज्य पंजाब व अन्य राज्यों की तर्ज पर संशोधन किया जाए। किसी भी वेबमीडिया का मुख्यालय चाहे हरियाणा से बाहर हो, उन्हें भी मान्यता प्रदान की जाए। हरियाणा प्रेस मान्यता कमेटी तथा प्रेस रिलेशन कमेटी का पुर्न गठन किया जाए तथा मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के दो दो सदस्यों को उसमें शामिल किया जाए। मासिक मैगजीन व अखबारों की बन्द की गई एकराडिशन व्यवस्था सुदृढ़ कर पुनः शुरू की जाए। धरणी ने इस मांग पत्र के माध्यम से मीडिया जगत की आर्थिक स्थिति को कमजोर बताते हुए सभी जिलों में 15 साल से अधिक सक्रिय पत्रकारों व उनके परिवारों के सहयोग के लिए 10 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देने पर विचार करने, वेब/डिजिटल की एकराडिशन पॉलिसी को सरल करने तथा मुख्यालय हरियाणा से बाहर जालन्धर, नोएडा, दिल्ली या अन्य कहीं पर है को प्रिंट मीडिया की तरह मान्यता प्रदान करने का प्रावधान करने की मांग की।

इन पत्रकारों को मिलेगा सम्मान

एमडब्ल्यूबी के महासचिव डॉ. सुरेंद्र मेहता ने बताया कि एमडब्ल्यूबी हरियाणा की पहली ऐसी पत्रकार संस्था है, जिसने हरियाणा के 60 वर्ष से अधिक की आयु के पत्रकारों को सम्मानित करने का कार्य पिछले तीन साल से शुरू  किया है। 31 जुलाई के कार्यक्रम में 60 वर्ष से अधिक आयु के सीनियर पत्रकारों सुमन भटनागर (अंबाला), सुरेंद्र भाटिया (पंचकूला), सतनाम सिंह (शाहबाद मारकंडा) को 31 जुलाई को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने पर पोषण एवं प्राकृतिक स्वास्थ्य विज्ञान संघ की अध्यक्ष डॉ. निकी डबास को भी सम्मानित किया जाएगा। 

संरक्षक मंडल में ये सदस्य हुए शामिल

एमडब्ल्यूबी के महासचिव डॉ. सुरेंद्र मेहता ने बताया कि एमडब्ल्यूबी का संरक्षक मंडल भी गठित किया गया है, जिसमें चेयरमैन एसपी रावत (कुरुक्षेत्र) होंगे। संरक्षक मंडल में रणजीत गुप्ता (शाहबाद मारकंडा), नवीन मल्होत्रा (कैथल), देवेंद्र उप्पल (हिसार), आरआर शैली (करनाल), डॉ. प्रमोद कौशिक (कुरुक्षेत्र),  जगदीश त्यागी (सोनीपत), अमरीश (पानीपत), सत्यनारायण गुप्ता (पंचकूला), कपिल चड्ढा (पंचकूला) शामिल किए गए हैं। मंडल का विस्तार करते हुए इसमें कपिल चड्ढा (पंचकूला), डॉ. जगदीश आहूजा (पानीपत) को भी इसमें शामिल किया गया है। 

पत्रकारों के लिए लगेगा निशुल्क आई मेडिकल कैंप

सुरेंद्र मेहता ने बताया कि इस दौरान आदेश मेडिकल कॉलेज की ओर से पत्रकारों के लिए निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा। इसे लेकर कॉलेज के चांसलर डॉ. एचएस गिल के साथ एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बातचीत भी हो चुकी है। 

इन 3 पत्रकारों को मिलेगा अवार्ड

मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की अवार्ड समिति के अध्यक्ष दीपक मिगलानी ने बताया कि वर्ष 2023-24 का अमर शहीद लाला जगत नारायण अवार्ड भिवानी की हरियाणा वाटिका के संपादक नितिन वालिया को दिया जाएगा। इनके अलावा पानीपत टूडे के संपादक सतीश भारद्वाज को पत्रकारिता रत्न अवार्ड और कालांवाली के पवन शर्मा को पत्रकारिता अलंकार अवार्ड प्रदान किया जाएगा।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!