Edited By Manisha rana, Updated: 09 Feb, 2023 02:40 PM

गुरमीत राम रहीम की पैरोल के खिलाफ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। एसजीपीसी द्वारा रहीम की पैरोल रद्द ...
सिरसा : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की पैरोल के खिलाफ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। एसजीपीसी द्वारा रहीम की पैरोल रद्द किए जाने की पिटीशन पर हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर 17 फरवरी तक जवाब मांगा है।
बता दें कि बीते सप्ताह एसजीपीसी के सदस्य भगवंत सिंह सियालका ने भी जनहित याचिका दायर की थी, लेकिन किसी कारणवश उन्होंने याचिका वापस ले ली थी। अब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा एक प्रस्ताव पास कर सियालका के माध्यम से जनहित याचिका दायर कर हरियाणा सरकार के पैरोल देने के आदेश को चुनौती दी गई है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने 20 जनवरी 2023 को आयुक्त रोहतक द्वारा गुरमीत सिंह को 40 दिन की पैरोल के आदेश को हरियाणा सदाचार कैदी अधिनियम 2022 की धारा-11 के प्रावधानों के खिलाफ बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)