हरियाणा के कई जिलों में धारा 144 लागू, जानें क्या करने पर रहेगी पूरी तरह पाबंदी

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 22 Aug, 2022 09:41 PM

section 144 implemented in many districts of haryana know the reason

आए दिन बड़ी संख्या में पशु लम्पी के कारण दम भी तोड़ रहे हैं। इसलिए अलग-अलग जिलों में धारा 144 लागू कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

जींद: हरियाणा में लम्पी बीमारी के बढ़ते प्रकोप के कारण कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके तहत पशु मेलों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। बता दें कि इस समय प्रदेश में लम्पी स्किन बीमारी की चपेट में आने वाले पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। आए दिन बड़ी संख्या में पशु लम्पी के कारण दम भी तोड़ रहे हैं। इसलिए अलग-अलग जिलों में धारा 144 लागू कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

 

PunjabKesari

 

पशुओं के शव को दफनाने के लिए निर्देश जारी

 

जींद में भी जिला उपायुक्त द्वारा धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए गए हैं, जिसके तहत जिले में पशु मेलों पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है। इसके अलावा बीमारी को मद्देनजर रखते हुए पशुओं को एक से दूसरी जगह पर लाने व ले जाने की भी मनाही है। इसी के साथ चरवाहे व ग्वालों पर जिले में प्रवेश करने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा गौशाला संचालकों से भी आह्वान किया जा रहा है कि किसी कारणवश गौवंश की मौत होने पर शव को 8 से 10 फीट गहरे गड्ढे में ही दफनाया जाए। 

 

PunjabKesari

 

संक्रमण वाले एरिया से पशु ना खरीदने की दी जा रही सलाह

 

पशुपालन विभाग द्वारा भी पशुपालकों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। पशुओं में बीमारी के लक्षण प्रतीत होने पर नजदीक के पशु अस्पताल से पशु का इलाज करवाने की सलाह दी जा रही है। इसी के साथ गौशाला संचालकों से भी पशुओं की देखभाल में सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। लम्पी स्किन संक्रामक बीमारी है, इसलिए जिस पशु में इस बीमारी के लक्षण दिखें, तो पशुओं को एहतियात के तौर पर एक दूसरे से दूर रखना जरूरी है। इसी के साथ रोग प्रभावित क्षेत्र से पशु ना खरीदने की भी सलाह दी जा रही है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!