आदमपुर में महाशिवरात्रि पर व्यापारियों की बड़ी जीत, सचिव व मंडी सुपरवाइजर Suspend

Edited By Manisha rana, Updated: 26 Feb, 2025 12:24 PM

secretary and mandi supervisor suspended in adampur

व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों की एकता ने बड़ी जीत का रंग दिखाया है। भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर अनाज मंडी में शेड के नीचे पिछले दो दिन से जारी धरने में आदमपुर क्षेत्र के किसान व अन्य व्यापारिक संगठनों ने व्यापार मंडल का साथ दिया।

आदमपुर (हरभगवान भारद्वाज) : व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों की एकता ने बड़ी जीत का रंग दिखाया है। भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर अनाज मंडी में शेड के नीचे पिछले दो दिन से जारी धरने में आदमपुर क्षेत्र के किसान व अन्य व्यापारिक संगठनों ने व्यापार मंडल का साथ दिया। इसके चलते मंडी बोर्ड के चीफ ने मार्केट कमेटी के सचिव राहुल यादव व मंडी सुपर वाइजर रमेश कुमार को सस्पेंड करने के निर्देशजारी कर दिए। 

PunjabKesari

बता दें कि मंगलवार को चीफ के आदेश पर जेएमईओ श्यामसुंदर आदमपुर पहुंचे थे। उन्होंने व्यापारियों से विस्तृत जानकारी लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार की। इसमें उन्होंने मंडी सुपरवाइजर को दोषी पाया था, लेकिन बाद में हिसार बैठे अधिकारियों से फीडबैक लेने पर सचिव की भूमिका भी संदिग्ध मिली। इसके चलते देर शाम चीफ ने आदेश जारी करके सचिव व मंडी सुपर वाइजर को सस्पेंड कर दिया।

PunjabKesari

आदमपुर मार्केट कमेटी सचिव के व्यापारियों से दुर्व्यवहार व शोषण करने के चलते दूसरे दिन भी व्यापारियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। व्यापारियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद 2 दिन से जींसों की बोली बंद रही। धरने को पगड़ी संभाल जट्टा किसान यूनियन के पदाधिकारी व आदमपुर किरयाणा एशोसिऐशन ने समर्थन दिया था। इसके बाद मंगलवार दोपहर को व्यापारियों की शिकायत जानने के लिए मार्किटिंग बोर्ड के सीए के निर्देश पर मार्किटिंग बोर्ड के जेडएमइओ श्यामसुदर पंहुचे और व्यापारियों से सचिव के खिलाफ उनकी नारजगी जानी। इस दौरान जेडएमईओं को व्यापारियों ने खुलकर अपनी समस्याएं बताई। 

व्यापारियों ने कहा कि कमेटी सचिव राहुल यादव द्वारा व्यापारियों के साथ तानाशाही रवैया अपनाया हुआ है। सचिव द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है एवं जब वे अपनी मांगों या किसी काम को लेकर उनके पास जाते है तो उन्हें ना तो कोई जबाब दिया जाता है और ना ही कोई जानकारी दी जाती है, बल्कि उन्हें धमकाया जाता है। इसके अलावा भी व्यापारियों ने रिश्वत मांगने जैसे गंभीर आरोप भी सचिव पर लगाये। व्यापारियों ने बताया कि सचिव फैक्ट्री मालिकों को भी मार्कीट फीस पर जुर्माना लगा कर ज्यादा पैसे ले लिए, मगर उनकी रसीद नहीं दी गई हैं। इसके अलावा दुकान ट्रांसफर करवाने के 50 हजार रूपये, लाइसेंस रिन्यू करवाने के दो हजार रूपये मांगे जा रहे हैं। अनाज मंडी में ना पीने का पानी हैं और ना ही सफाई हैं। ग्रीन बैल्ट की हालात दयनीय बनी हुई हैं। व्यापारियों की तमाम शिकायतें सुनकर जेडएमईओ श्यामसुंदर ने कहा कि वे उनकी मांगों व शिकायतों को सीए साहब तक पहुंचा देगें।

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!