Edited By Manisha rana, Updated: 24 May, 2025 11:17 AM

हरियाणा में फरीदाबाद के बल्लभगढ़ सीही गेट स्थित सीता राम मंदिर की देखरेख का जिम्मा लेने के लिए दो पक्ष आपस में भिड़ गए।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : हरियाणा में फरीदाबाद के बल्लभगढ़ सीही गेट स्थित सीता राम मंदिर की देखरेख का जिम्मा लेने के लिए दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मंदिर के बाहर दोनों पक्षों के बीच में जमकर हाथापाई हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर ही है।
बता दें कि मंदिर के बाहर दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट का ये मामला बीते 17 मई का है। जिसका एक वीडियो अब सामने आया है जिसमें दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर थप्पड़, घूसे से जमकर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह 17 मई को दोपहर दो बजे अपने घर से सीही गेट सीताराम मंदिर के पास से अपनी दुकान जा रहे थे। तभी उसने देखा कि नई संस्था के सदस्य व प्रधान साधुराम और अशोक मंगला, अनिल, नानक आदि एक डुप्लीकेट चाबी बनाने वाले एक व्यक्ति को लेकर मंदिर के मुख्य गेट पर लगे ताले की चाबी बनवा रहे थे। जब उन्होंने विरोध किया तो वहां मौजूद पुजारी से दो लड़के मारपीट करने लगे। आरोप है कि इस बीच इन लोगों ने उनके बेटे नमन, भाई सत्यपाल और भतीजे चंदन के साथ भी मारपीट की। मारपीट का आरोप साधुराम, कैलाश वशिष्ठ, संजय शर्मा तथा 4-5 लड़कों पर लगाया गया। राजेश सिंगला ने बताया कि वह पिछले 40 साल से मंदिर की सेवा कर रहे हैं।
दूसरा पक्ष बोला -बैठक में हंगामा किया
इस मामले में दूसरे पक्ष की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई है । जिसमें साधु राम ने बताया कि 17 मई को करीब डेढ़ बजे मंदिर परिसर में संस्था की बैठक चल रही थी। इस दौरान विनय कुमार, नरेंद्र प्रताप, कैलाश, विजय कौशिक, अशोक मंगला, नानक, संजय वर्मा व संजय मौजूद थे। इस बीच मंदिर के पुजारी भगवत की पत्नी सहित 15 औरतों ने वहां पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच नरेंद्र प्रताप ने पुलिस को सूचित कर दिया। इस बीच सतपाल, मयुर, नमन, झम्मन ने कैलाश वशिष्ठ सहित अन्य पर हमला बोल दिया। इस बीच नरेंद्र प्रताप ने बीच-बचाव कराया, लेकिन उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट हुई है। जांच में जो भी सामने आएगा, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाही की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)