सड़क सुरक्षा को लेकर विद्यालय तथा महाविद्यालय करवाई जाएगी प्रतियोगिता

Edited By Isha, Updated: 24 Nov, 2024 03:54 PM

schools and colleges will organize competitions on road safety

बच्चो में सड़क सुरक्षा की संस्कृति पैदा करने के उद्देश्य से राज्य भर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में अखिल हरियाणा सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता -2024 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 44 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने रिकॉर्ड...

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी):  बच्चो में सड़क सुरक्षा की संस्कृति पैदा करने के उद्देश्य से राज्य भर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में अखिल हरियाणा सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता -2024 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 44 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने रिकॉर्ड भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। 


पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने में विद्यार्थी सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थी श्रेष्ठ शिक्षक होते हैं। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थी न केवल स्वयं सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक होंगे बल्कि अपने अभिभावकों से भी यातायात के नियमों की पालन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी सांझा करेंगे। 

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा एक गंभीर विषय है और सुरक्षित ड्राइविंग की जानकारी के अभाव के कारण कई बार लोग सड़क दुर्घटनाओ का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा चालक, वाहन और सड़कों की गुणवत्ता इन तीन कारकों पर निर्भर करती है इनमें से चालक की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है। ड्राइविंग कौशल का अभाव सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है इसके बारे में आमजन में जागरूकता अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा की सड़कों को आमजन के लिए सुरक्षित बनाने के लिए इस अभियान के तहत कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए। सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विभिन्न प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूक किया गया। इसके अलावा , आवश्यकता अनुरूप रोड इंजीनियरिंग अर्थात सड़क अभियांत्रिकी में सुधार करते हुए संबंधित विभाग की जवाबदेही सुनिश्चित की गई। इतना ही नहीं , दुर्घटना के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की पहल भी की गई । 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!