Palwal में कूड़ा संग्रह में घोटाले का खुलासा: खराब पड़ी गाड़ियों का भी दिखाया फर्जी वजन, ऐसे खुला राज

Edited By Manisha rana, Updated: 12 Feb, 2025 12:21 PM

scam in garbage collection exposed in palwal

होडल में हसनपुर के बीडीपीओ कार्यालय में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले के बाद अब नगर परिषद कार्यालय में शहर के घर-घर कूड़ा उठाने के साथ तुलाई के कांटे पर फर्जी पर्ची बनवाने के साथ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पोर्टल पर अपलोड कर सरकार को चूना लगाने के मामले...

पलवल (दिनेश कुमार) : होडल में हसनपुर के बीडीपीओ कार्यालय में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले के बाद अब नगर परिषद कार्यालय में शहर के घर-घर कूड़ा उठाने के साथ तुलाई के कांटे पर फर्जी पर्ची बनवाने के साथ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पोर्टल पर अपलोड कर सरकार को चूना लगाने के मामले में हुए घोटाले का खुलासा हुआ हैं। मामले का खुलासा फरीदाबाद मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम ने किया हैं। कूड़े के नाम पर हुए घोटाले के मामले में उड़नदस्ता की टीम की जांच के बाद पुलिस ने नगर परिषद के ईओ की शिकायत पर फर्म व कांटा संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। 

दरअसल फरीदाबाद मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम ने सोमवार को नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने शहर व विभिन्न कॉलोनियों से घर-घर से कूड़ा उठाने का टेंडर लेने वाली मैनपॉवर एजेंसी क्वालिस कंस्ट्रक्शन एजेंसी की जांच की तो एजेंसी ने शहर से कूड़ा-करकट उठाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली, टीपर व जे.सी.बी. मशीन सहित कुल 17 गाडियां लगाई हुई हैं। जिसमें एजेंसी द्वारा कुछ वाहनों की फर्जी कांटे की तोल की रसीद लगाने के बाद सरकार के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पोर्टल पर अपलोड की हुई हैं। 

कूड़ा उठान के फर्जी मामले की जांच को लेकर मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम व नगर परिषद के जेई शाहरुख को लेकर डंपिंग यार्ड पर पहुंचे तो वहां मौके पर कूड़ा उठाने वाले वाहन खराब अवस्था में खड़े हुए थे जबकि अन्य वाहनों पर धूल जमी हुई थी। फरीदाबाद मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम की जांच के दौरान उड़न दस्ता की टीम ने डंपिंग यार्ड में खड़ी गाड़ियों की सुबह से लेकर दोपहर तक सीसीटीवी कैमरे की फुटैज ली गई, जिसमें गाड़ियां मौके पर ही खड़ी हुई थी। बाद में टीम ने नई अनाज मंडी स्थित केसरी धर्मकांटा के रिकार्ड की जांच की तो फर्जी तौर पर पर्चियां काटी गई, लेकिन सीसीटीवी किसी कूड़े के वाहन की कोई आवाजाही नहीं दिखा पाई। 

टीम ने जब कांटे के कर्मचारियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह फर्म की तरफ से जो भी कूड़ा उठाने वाली गाडिय़ां धर्मकांटे पर वजन कराने आती हैं। वह उन गाडियों का रजिस्ट्रेशन नंबर, गाड़ी में भरे कूडे का वजन व गाड़ी की फोटो वीडियो आदि का विवरण सरकार के सोलिड वेस्ट मैनेजमैंट पोर्टल अपलोड़ कर देता हैं, जिससे फर्जी तरीके से नगर परिषद से कूड़े का भुगतान का पैसा लिया जा सके। वहीं टीम की जांच के बाद नगर परिषद के ईओ मैनेंद्र सिंह ने कूड़ा उठाने वाली फर्म व कांटा संचालक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!