Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 06 Feb, 2023 03:40 PM

शहर में बीडीपीओ कार्यालय में सरकार द्वारा दी जाने वाली ई-टेंडरिंग की ट्रेनिंग का सरपंचों ने बहिष्कार किया।
कैथल(जयपाल): शहर में बीडीपीओ कार्यालय में सरकार द्वारा दी जाने वाली ई-टेंडरिंग की ट्रेनिंग का सरपंचों ने बहिष्कार किया। इस दौरान विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की गई। वहीं सरपंचों का कहना है कि ई-टेंडरिंग को जब तक वापस नहीं ले लिया जाता,तब तक सरकार का कोई सहयोग नहीं किया जाएगा।
बता दें कि आज कैथल के बीडीपीओ कार्यालय में सरकार द्वारा आने वाले सरपंचों जिला पार्षदों और ब्लॉत समिति के सदस्यों की ट्रेनिंग रखी गई थी। जिसका उद्देश्य था कि उन्होंने अपने हाल के गांव का विकास कैसे करवाना है। सरकार को किस तरह से सहयोग करना है। ताकि उनके इलाके का विकास इस ट्रेनिंग के माध्यम से हो सके।
इस मामले को लेकर बीडीपीओ भजनलाल ने बताया कि ट्रेनिंग को लेकर बैठक बुलाई गई थी। जिसमें जिला परिषद के सदस्य और चेयरमैन और वाइस चेयरमैन भी उपस्थित हुए थे। इस दौरान बीच मीटिंग में सरपंचों ने ट्रेनिंग का विरोध करना शुरू कर दिया और उसका बहिष्कार कर दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)