15 अगस्त को नई पार्टी का एेलान करेंगे सांसद सैनी, पांच मुद्दों से चुनावी मैदान में रखेंगे कदम

Edited By Punjab Kesari, Updated: 30 Mar, 2018 12:54 PM

saini will announce new party on august 15

कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद राजकुमार सैनी 15 अगस्त को अपनी नई पार्टी का एेलान करेंगे। पार्टी के गठन की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। नई पार्टी लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव लड़ेगी। सैनी यहां आर्य नगर में कुम्हार धर्मशाला के स्मृति द्वार का उद्घाटन...

हिसार(ब्यूरो): कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद राजकुमार सैनी 15 अगस्त को अपनी नई पार्टी का एेलान करेंगे। पार्टी के गठन की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। नई पार्टी लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव लड़ेगी। सैनी यहां आर्य नगर में कुम्हार धर्मशाला के स्मृति द्वार का उद्घाटन करने पहुंचे थे जिस दौरान उन्होंने ये बात कही। सैनी ने कहा कि उनकी पार्टी पांच मुख्य मुद्दों के आधार बनाकर उतरेगी और जनता से समर्थन मांगेगी। जिसको लेकर लोगों के विचार जानने के लिए वह राज्‍यभर में दौरे कर रहे हैं।

सैनी ने पांच मुद्दों पर कहा कि सौ फीसदी आरक्षण दिया जाना चाहिए। जिस जाति की जितनी जनसंख्या है, उसके अनुपात के आधार पर उसे आरक्षण मिलना चाहिए। मनरेगा के मजदूरों को किसान के खेतों से जोड़ना चाहिए। जिससे ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को काम मिले और उनके रोजगार के अवसर अधिक हो। मनरेगा मजदूर मिलने से किसान को भी मजदूरों की कमी नहीं रहेगी। सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जाट आरक्षण के दौरान मरे लोगों के परिजनों को खर्चा और नौकरी दी है जबकि सिरसा डेरा प्रकरण में मरे 38 लोगों के परिवारों को कोई सहायता नहीं दी गई। उन्होंने यह मुद्दा उठाकर क्या बुरा किया है। सरकार को उनको भी रोजगार देना चाहिए।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!