Edited By Manisha rana, Updated: 10 Apr, 2025 02:40 PM
करनाल में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां चोर कार में सवार होकर आए और फिर सफारी कार उड़ा ले गए।
करनाल : करनाल में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां चोर कार में सवार होकर आए और फिर सफारी कार उड़ा ले गए। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर एक कार में आए और अन्य कारों के साइड में अपनी कार खड़ी कर दी। उसके बाद साथ में खड़ी सफारी गाड़ी को उड़ा ले गए।
दरअसल करनाल के मेला राम स्कूल के पास एक कार चोरी हुई। यहां एक गैरिज है। ये गैरिज गाड़ियों का है, जहां पर गाड़ियों की सर्विस होती है। यहां एक व्यक्ति द्वारा AC की सर्विस करवाने के लिए गाड़ी दी गई, जिसके बाद AC की सर्विस हुई और वहां गाड़ी खड़ी थी। गाड़ी की सर्विस करने वाले मैकेनिक ने गाड़ी मालिक को फोन किया कि आप अपनी कार ले जाओ। कार मालिक ने कहा कि सुबह कार ले जाउंगा। लेकिन रात करीब 2 बजकर 48 मिनट पर चोर गाड़ी पर सवार होकर आते हैं और सफारी गाड़ी लेकर चले जाते हैं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जब सुबह आकर देखा तो गाड़ी नहीं थी। कार सर्विस मैकेनिक ने मालिक को फोन किया और पूछा कि आप गाड़ी ले गए हो तो कार मालिक ने कहा कि वो गाड़ी नहीं लेकर गया, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। फिलहाल पुलिस गाड़ी को ढूंढने का प्रयास कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)