Edited By Manisha rana, Updated: 16 Jun, 2022 04:14 PM

हरियाणा के यमुनानगर के छछरौली इलाके में व्यक्ति की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है जिससे इलाके में सनसनी ...
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा के यमुनानगर के छछरौली इलाके में व्यक्ति की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक दिलबाग का शव शेरपुर मोड़ पर नाहरपुर अड्डा के पास पड़ा मिला। मृतक के मुंह व नाक से खून निकल रहा था। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसी दौरान मृतक के भाई को भी सूचित किया गया।
मृतक के रिश्तेदार कमल ने बताया कि उसे फोन पर सूचना मिली थी कि छोटे भाई का हत्या कर दी गई है। वहीं पुलिस जांच अधिकारी बलराज ने बताया कि उन्हें फोन पर शव मिलने की सूचना मिली थी। यहां आकर देखा तो मृतक के मुंह व नाक से खून बह रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)