Edited By Isha, Updated: 28 Jul, 2019 05:00 PM
रशियन महिला से डालर व मोबाइल छीनने वाले आरोपी दीपक पनेसर वासी रत्तेवाला थाना चंडी मंदिर पंचकूला को सी.आई.ए.-टू ने कोर्ट में पेश किया। स्टाफ ने कोर्ट से 5 दिन का रिमांड मांगा। कोर्ट ने 4 दिन
यमुनानगर (सतीश): रशियन महिला से डालर व मोबाइल छीनने वाले आरोपी दीपक पनेसर वासी रत्तेवाला थाना चंडी मंदिर पंचकूला को सी.आई.ए.-टू ने कोर्ट में पेश किया। स्टाफ ने कोर्ट से 5 दिन का रिमांड मांगा। कोर्ट ने 4 दिन का रिमांड मंजूर किया है। अब इस अवधि में आरोपी से छीने गए डालर, सैमसंग का मोबाइल, वारदात में कौन-कौन शामिल थे, उसे कहां कहां पर रखा गया उसका पूरा डाटा लिया जाएगा। वहीं यह भी प्रयास किया जाएगा कि रशियन महिला के कोर्ट में 164 के बयान करवाए जा सकें। मौजूदा समय में वह अस्पताल में उपचाराधीन है। वहीं स्टाफ ने आरोपी के साथी संदीप को भी गिरफ्तार कर लिया है।
स्टाफ के मुताबिक आरोपी और महिला में करीब एक-डेढ़ साल पहले दोस्ती हुई। तय बातचीत के मुताबिक 18 जुलाई को शादी होनी थी। महिला 18 जुलाई की सुबह 7 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई थी।आरोपी दीपक उसे टैक्सी से लेने पहुंचा। सबसे पहले 18 से 21 तक वेलवेस्टा पंचकूला होटल में रखा। 21 से 24 जुलाई तक उसे शगुन जीरकपुर होटल में रखा।
होटल की इस अवधि में आरोपी दीपक ने डालर देख लिए और उसकी नीयत बदल गई। स्टाफ के मुताबिक उसने होटल में भी पैसे छीनने के लिए उस पर दबाव बनाया। यहां तक कि उसके गले पर कांटा स्पून रख दिया और खुद का सिर होटल की दीवार में दे मारा। जांच टीम ने बताया कि आरोपी दीपक ने महिला से यह कहा था कि वह कंस्ट्रक्शन कंपनी में सी.ई.ओ. है। वास्तव में वह बी.एससी. पास पंजाब मैटलाइफ इंश्योरैंस मेें इंश्योरैंस मैनेजर है। उसने महिला से बिजनैस के नाम पर 2 बार 10-10 हजार रुबल, तीसरी बार 21 हजार रुबल व चौथी बार 50 हजार रुबल ले लिए।