"जान चली जाए, पर शराब नहीं बिकने देंगे..." रेवाड़ी में ठेका खुलने को लेकर बोले ग्रामीण, हंगामें में पलटा कंटेनर

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 03 Aug, 2024 07:29 PM

ruckus over opening of liquor shop in rewari

बावल कस्बा के गांव पावटी में शनिवार को शराब ठेका खुलने के कारण भारी हंगामा हो गया। ग्रामीणों ने पहले सड़क पर जाम लगाया और फिर बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने शराब ठेके के लिए मौके पर लाकर रखे गए कंटेनर को ही पलट दिया।

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): बावल कस्बा के गांव पावटी में शनिवार को शराब ठेका खुलने के कारण भारी हंगामा हो गया। ग्रामीणों ने पहले सड़क पर जाम लगाया और फिर बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने शराब ठेके के लिए मौके पर लाकर रखे गए कंटेनर को ही पलट दिया। इस दौरान पुलिस ग्रामीणों को समझाती रही, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। विरोध करने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही।

वहीं गांव पावटी की सरपंच सुनीता ने कहा कि हमारे गांव में पहले ठेका नहीं खुला। इस बार बगैर पंचायत में प्रस्ताव पास कराए या फिर पंचायत के किसी सदस्य से बगैर पूछे यहां पर ठेका पास कर दिया गया। हमारी जान चली जाए, लेकिन हम अपने गांव में शराब का ठेका नहीं खुलने देंगे।

गांव निवासी लालचंद ने बताया कि जिस जगह ठेका खुला है। वहां गांव की पूरी आबादी है। महिलाएं सुबह शाम सैर करने के लिए आती हैं। शराब का ठेका खुलने से माहौल खराब होगा। हमे तो इस बात की हैरानी है कि गांव की पंचायत से बगैर पूछे कैसे ये ठेका खुल गया। इसलिए हमने शराब ठेका खुलने का विरोध किया है। आज ही इस कंटेनर को लाकर रखा गया था। जिसमें कुछ लोग शराब भी बेच रहे थे। जैसे ही ये सूचना गांव के लोगों तक पहुंची तो रोष फैल गया।

शराब ठेके को लेकर गांव पावटी में कई घंटे तक हंगामा हुआ। काफी देर तक ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ मिलकर सड़क पर दोनों तरफ अवरोध डालकर जाम लगाया। इसके बाद महिलाएं शराब ठेके के सामने बैठ गई। सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की गई। लेकिन ग्रामीण ठेका हटाने की मांग पर अड़े रहे। पुलिस की तरफ से इसकी सूचना आबकारी विभाग को दी गई। काफी देर तक जब अधिकारी नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों ने ठेके को ही पलट दिया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!