हरियाणा पुलिस बल के आधुनिकीकरण हेतु 19 करोड़ 13 लाख रुपये आवंटित

Edited By Shivam, Updated: 01 Aug, 2019 07:05 PM

rs 19 crore 13 lakh allocated for modernization to haryana police force

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हरियाणा पुलिस को वर्ष 2019-20 के लिए एक कार्य योजना के तहत पुलिस बल के आधुनिकीकरण हेतु 19 करोड़ 13 लाख रुपये की राशि आवंटित करने पर सहमति प्रदान की गई है। इसकी जानकारी आज पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त सचिव, पुलिस...

चंडीगढ़ (ब्यूरो): केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हरियाणा पुलिस को वर्ष 2019-20 के लिए एक कार्य योजना के तहत पुलिस बल के आधुनिकीकरण हेतु 19 करोड़ 13 लाख रुपये की राशि आवंटित करने पर सहमति प्रदान की गई है। इसकी जानकारी आज पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त सचिव, पुलिस आधुनिकीकरण, गृह मंत्रालय, भारत सरकार विवेक भारद्वाज और पुलिस महानिदेशक, हरियाणा मनोज यादव की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में दी गई।

योजना के तहत केंद्र द्वारा 11 करोड 48 लाख रुपये की राषि प्रदान की जाएगी, जबकि राज्य सरकार पुलिस बल के आधुनिकीकरण की दिशा में 7 करोड 65 लाख रुपये का योगदान देगी। यह राशि पुलिस बल योजना के आधुनिकीकरण के तहत गतिशीलता, हथियारों की खरीद, यातायात व्यवस्था सहित अन्य उपकरणों पर खर्च की जाएगी। बैठक में बताया गया कि आंतरिक सुरक्षा, कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा, आधुनिक हथियारों की उपलब्धता, पुलिस बलों की गतिशीलता, पुलिस वायरलेस का उन्नयन, अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम आदि के लिए पुलिस बल आधुनिकीकरण योजना के तहत विशेष प्रावधान किए गए हैं।

इस अवसर पर एडीजीपी ऑपरेशंस एंड आईटी ए.एस. चावला, एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क, एडीजीपी सीआईडी अनिल कुमार राव, आईजीपी आधुनिकीकरण एच.एस. दून, सीपी पंचकुला सौरभ सिंह, एसपी क्राइम अगेंस्ट वूमन श्रीमती मनीषा चैधरी, एसपी लॉ एंड ऑर्डर दीपक गहलावत, एसपी सुरक्षा पंकज नैन व गृह मंत्रालय, भारत सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!