नक्सलियों से मुठभेड़ में रोहतक का जवान शहीद, 15 दिन पहले ही गया था ड्युटी पर...दो बेटियों का था पिता

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 23 Dec, 2024 09:48 PM

rohtak s soldier martyred in encounter with naxalites was two daughters

रोहतक जिले का रहने वाला जवान मणिपुर में नक्सलियों के हमले में शहीद हो गया। मणिपुर में शहीद हुए जवान की दो बेटियां हैं। शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके गांव में पहुंचेगा।

रोहतक : जिले के गांव किलोई का रहने वाला जवान मणिपुर में नक्सलियों के हमले में शहीद हो गया। मणिपुर में शहीद हुए जवान की दो बेटियां हैं। शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके गांव में पहुंचेगा। जहां पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार रोहतक जिले के गांव किलोई 45 वर्षीय सुनील पहलवान BSF में अपनी सेवाएं दे रहे थे। शहीद सुनील लगभग 18 साल पहले BSF में भर्ती हुए थे। चूंकी सुनील बचपन से ही पहलवानी करते थे तो खूब मेहनत करने के बाद BSF में भर्ती हो गए।

15 दिन पहले ही गया था ड्युटी पर

गांव किलोई निवासी धर्मबीर जो कि सुनील का दोस्त है। उसने जानकारी देते हुए बताया कि सुनील करीब 15 दिन पहले ही छुट्‌टी खत्म करके घर से वापस ड्यूटी पर गया था। 22 दिसंबर को फोन पर उन्हें सूचना मिली कि मणिपुर में नक्सलियों के साथ जंग में शहीद हो गया। इस दुखभरी घटना कि जानकारी मिलते ही परिवार व गांव में मातम छाया हुआ है। सुनील की दो बेटियों का पिता था। सुनील क पार्थिव शरीर मगलवार को गांव पहुंचेगा, जिसका राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

भूपेंद्र व दीपेंद्र ने किया दुख प्रकट

वहीं इस शहादत पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा व रोहतर से सांसद ने सोशल मीडिया दुख प्रकट किया है। सोशल मीडिया पर भूपेंद्र हुड्डा ने लिखा है कि "किलोई के वीर सपूत सुनील पहलवान (BSF) की मणिपुर में शहादत की खबर से मन व्यथित है। कर्तव्यपालन करते हुए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीद को सादर श्रद्धांजलि व उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।"

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!