Edited By Saurabh Pal, Updated: 08 Aug, 2024 08:50 PM
रोहतक स्थित पंडित बीडी शर्मा पीजीआईएमएस में नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमरा गई है। मरीजों का कहना है की डॉक्टर उन्हें जबर्दस्ती हॉस्पिटल से छुट्टी दे रहे हैं, जिसके कारण वार्ड खाली हो रहे हैं। पीजीआई के निदेशक डॉ...
रोहतक (दीपक भारद्वाज): रोहतक स्थित पंडित बीडी शर्मा पीजीआईएमएस में नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमरा गई है। मरीजों का कहना है की डॉक्टर उन्हें जबर्दस्ती हॉस्पिटल से छुट्टी दे रहे हैं, जिसके कारण वार्ड खाली हो रहे हैं। पीजीआई के निदेशक डॉ शमशेर लोहचाब ने माना है की नर्सों की हड़ताल के कारण उन्हें नियमित ऑपरेशन थिएटर बंद करने पड़े हैं। आपातकालीन ऑपरेशन के लिए वे वैकल्पिक सेवाएं ले रहे हैं। गौरतलब है कि हरियाणा में पांच मेडिकल कॉलेज की सभी लगभग 2000 नर्स स्टाफ केंद्र के बराबर भत्ते की मांग को लेकर आज दूसरे दिन भी हड़ताल पर हैं।
नर्सों की हड़ताल से पीजीआई रोहतक में मरीजों पर क्या बीत रही है, यह बात मरीजों ने खुद बताई है। वहां दाखिल एक मरीज का कहना है, "उसे सिर में चोट लगी है। उसका ऑपरेशन होना था, लेकिन ऑपरेशन की बात तो दूर है कोई उनकी पट्टी तक बदलने नहीं आया है। डॉक्टर कह रहे हैं कि वह बाहर ऑपरेशन करवा लें। लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है कि वह प्राइवेट हॉस्पिटल का खर्च उठा सकें। मरीज ने पीजीआई प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनका इलाज किया जाए, ताकि उसे कुछ आराम मिल सके। दूसरी तरफ मरीज के अटेंडेंट भी परेशान दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि हड़ताल के कारण उनके मरीजों की देखभाल नहीं हो पा रही है और ना ही समय पर दवाई दी जा रही है।"
मरीजों को हो रही दिक्कत के लिए पीजीआई प्रशासन और सरकार जिम्मेदार: नर्सिंग एसोसिएशन
उधर पीजीआईएमएस के निदेशक डॉक्टर शमशेर ने बताया है कि हड़ताल के कारण उन्हें नियमित ऑपरेशन थिएटर बंद करने पड़ रहे हैं। मरीजों को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। पीजीआई प्रशासन समाधान निकालने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने हड़ताली नर्स स्टाफ को काम पर लौटने की अपील की है। दूसरी ओर नर्सिंग एसोसिएशन के प्रधान विकास फोगाट ने पीजीआई में मरीजों को हो रही दिक्कत के लिए पीजीआई प्रशासन और सरकार को जिम्मेदार बताया है। उनका कहना है कि उन्होंने इस बात से पहले ही अवगत करा दिया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)