रोहतक में मकान पर गिरी आसमानी बिजली, इलेक्ट्रिकल उपकरण जले, बाल-बाल बचा परिवार

Edited By Deepak Kumar, Updated: 06 Jan, 2025 02:38 PM

rohtak news lightning struck house electrical equipment burnt

रोहतक जिले में एक मकान पर सोमवार सुबह आसमानी बिजली गिर गई, जिसके कारण घर में रखे बिजली के उपकरण जल गए। वहीं, परिवार बाल-बाल बच गया।

डेस्कः हरियाणा के रोहतक जिले में एक मकान पर सोमवार सुबह आसमानी बिजली गिर गई, जिसके कारण घर में रखे बिजली के उपकरण जल गए। वहीं, परिवार बाल-बाल बच गया।

जानकारी के अनुसार आज रोहतक के किलोई खास गांव के एक मकान के चौबारे पर आसमानी बिजली गिरी है। आसमानी बिजली गिरने के कारण उनका करीब 4-5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। गनीमत रही की जिस समय आसमानी बिजली गिरी उस समय बच्चे अपने मामा के घर गए हुए थे और घर के अन्य लोग नीचे बने कमरे में बैठे थे। इसलिए सभी सुरक्षित बच गए।

किलोई खास गांव निवासी रविंद्र ने बताया कि उनका घर क्षतिग्रस्त हो गया और घर में लगा सभी इलेक्ट्रिक सामान भी जल गया। आसपास के घरों में भी नुकसान है। उन्होंने कहा कि आसमानी बिजली गिरने के कारण उनका करीब 4-5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। साथ में उन्होंने मांग की कि प्रशासन और सरकार नुकसान की भरपाई करें।

दूसरी ओर गांव किलोई खास के सरपंच विजय कुमार ने बताया कि सुबह सुरेश हुड्‌डा के मकान पर बिजली गिरने की सूचना मिली थी। सरपंच ने सरकार इसकी भरपाई करने की मांग की है। सरपंच ने कहा कि अधिकारियों को भी इसके बारे में अवगत करवाएंगे। ताकि इस परिवार की मदद हो सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!