Edited By Gourav Chouhan, Updated: 22 Jan, 2023 03:13 PM

पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी की पहचान भी कर ली गई है और जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रोहतक(दीपक) : सांपला कस्बे में मेडिकल स्टोर संचालक के साथ पिस्तौल के बल पर लूट की कोशिश नाकाम हो गई। स्टोर संचालक की हिम्मत से लुटेरे भागने को मजबूर हो गए। यह पूरी घटना मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल दुकानदार की शिकायत पर सांपला थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी की पहचान भी कर ली गई है और जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सीसीटीवी में कैद हुई लूट की कोशिश की घटना
जानकारी के अनुसार सांपला के मेन बाजार चौक पर स्थित मेडिकल स्टोर में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर लूटपाट करने की कोशिश कर रहे थे। वहीं दुकानदार की हिम्मत के कारण बदमाशों के इरादे ध्वस्त हो गए और बदमाश दुकानदार द्वारा शोर-शराबा करने पर मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद पीड़ित केमिस्ट संचालक अशोक कुमार ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को सौंप दी है और पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मेडिकल स्टोर संचालक अशोक कुमार ने बताया कि मामला शनिवार शाम करीब 7:30 बजे का है। हथियारबंद अज्ञात बदमाशों ने दुकान में घुसकर लूटपाट करने की कोशिश की थी। मामले की सूचना तुरंत प्रभाव से पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली और बदमाशों की पहचान करने में जुट गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)