Edited By Deepak Kumar, Updated: 29 Jan, 2026 02:58 PM

हिसार-हांसी हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां महिला गर्वमेंट कॉलेज के सामने जब एक ऑटो
हिसार : हिसार-हांसी हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यहां महिला गर्वमेंट कॉलेज के सामने जब एक ऑटो गुजर रहा था तो एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी बाद में मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक 52 वर्षीय रणधीर है, जोकि ऑटो चलाता था। घटना वाले दिन भी वह अपना ऑटो लेकर बरवाला चुंगी से मिलगेट की तरफ जा रहा था। वह अभी महिला गर्वमेंट कॉलेज के सामने पहुंचा ही था कि कार के ड्राइवर ने लापरवाही व तेज रफ्तार में कार चलाकर ऑटो को टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायल को निजी एंबुलेंस से जिला नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने ऑटो चालक को मृत घोषित कर दिया।
घटना के अनुसार कार की टक्कर लगने के बाद चालक ऑटो से निकलकर डिवाइडर से टकरा गया था जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। परिजनों ने बताया कि वह डायल 112 पर लगातार कॉल करते रहे। लेकिन कोई नहीं आया। वहीं इस घटना से परिवार में मातम छा गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)