Edited By Deepak Kumar, Updated: 16 Jul, 2025 06:58 PM

फतेहाबाद के झलनिया गांव के पास बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी की जान चली गई।
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : जिले के झलनिया गांव के पास बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी की जान चली गई। फतेहाबाद एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ में तैनात एएसआई रामकिशन की मारुति ब्रेजा कार की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।
हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जब 40 वर्षीय रामकिशन भुना से फतेहाबाद लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सड़क से नीचे उतर गए और ब्रेजा कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी। गंभीर रूप से घायल रामकिशन को कार से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल, फतेहाबाद भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। रामकिशन मूल रूप से सिरसा जिले के गांव जमाल के रहने वाले थे। वह अपने पीछे 17 वर्षीय बेटा और 15 वर्षीय बेटी को छोड़ गए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)