Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 May, 2025 05:51 PM

हरियाणा के नारनौल में नांगल चौधरी क्षेत्र में सरपंच ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक घर हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन राम सिंह की मौत हो गई। आरोपियों ने लात-घूंसे और लाठियों से परिवार के कई सदस्यों पर हमला किया।
नारनौल (भालेंद्र यादव) : हरियाणा के नारनौल में नांगल चौधरी क्षेत्र में सरपंच ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक घर हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन राम सिंह की मौत हो गई। आरोपियों ने लात-घूंसे और लाठियों से परिवार के कई सदस्यों पर हमला किया। सूचना मिलने पर ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
घटना का जानकारी देते हुए मृतक रामसिंह के बेटे रामपाल ने बताया कि वह हरियाणा पुलिस में कार्यरत है। हमारे गांव मुलोदी के सरपंच ने कई युवकों के साथ मिलकर उनके घर पर हमला कर दिया। उसके पिता की आरोपियों ने हत्या कर दी। रामपाल ने बताया कि वह बीती रात को ड्यूटी से घर लौटा था। रात करीब 12 बजे गांव का सरपंच 4-5 अन्य लोगों के साथ गाड़ी में आये। आरोपी दीवार कूदकर घर के अंदर घुस गए।
मौके पर हुई मौत
रामपाल ने बताया कि आरोपियों ने घर के अंदर घुसकर लाठी-डंडों से उसे पीटना शुरु कर दिया। शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्यों ने बीच बचाव किया तो उन्हें भी पीटना शुरु कर दिया। आरोपियों ने उसके पिता के सिर पर जोर से लाठी मारी, उसके बाद पिता कई लात-घूंसों से वार किया। मौके पर पिता की मौत हो गई। सभी आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
वोट न देने पर दिया वारदात को अंजाम
रामपाल ने बताया कि सरपंच चुनाव में हमने आऱोपी सरपंच को वोट नहीं दिए। जिसके चलते सरपंच ने रंजिश निकाली है। रामपाल ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)