बीजेपी नेता के 6 ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड

Edited By Deepak Paul, Updated: 13 Feb, 2019 05:18 PM

reddit of income tax department on 6 bases of bjp leader

गोहाना में इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी रेड की है, विभाग के अधिकारियों ने एक बीजेपी नेता व उनके भाई के शोरूम में रेड मारी है...

गोहाना (सुनिल जिंदल): गोहाना में इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी रेड की है, विभाग के अधिकारियों ने एक बीजेपी नेता व उनके भाई के शोरूम में रेड मारी है। बताया जा रहा है कि विभाग के अधिकारी गोहाना की काट मंडी में प्राइवेट गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे और भारत स्टील, भारत टिम्बर स्टोर सहित करीबन 6 ठिकानों पर रेड की। बीजेपी नेता के भाई के काट मंडी में लोहे व पत्थर का शोरूम हैं। बरोदा रॉड पर खुद बीजेपी नेता का अपना आरा है विभाग की टीम द्वारा शोरूम के अंदर कार्रवाई जारी है और कागजात खंगाले गए हैं।

PunjabKesari, BJP, leader, Income, tax, Department

गौरतलब है कि इन्कम टेक्स विभाग के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ रेड मारी। जानकारी के अनुसार जहां रेड की गई वह गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी के पति है, राजू विरमानी और राजू विरमानी के बड़े भाई गुलशन विरमानी गोहाना निगरानी कमेटी के बीजेपी पार्टी के अध्यक्ष है, जिनका इसका बरोदा रोड पर एक लकड़ी का आरा है और काट मंडी में गुलशन के भाईयो की तीन लोहे व पत्थर के शोरूम है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!