Edited By Isha, Updated: 12 Oct, 2024 04:47 PM
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से 20 विधानसभा सीटों पर रिकाउंटिंग की मांग की है। इसके लिए कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग को पत्र भेजा गया है। जिन सीटों पर कांग्रेस
हरियाणा डेस्क : हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से 20 विधानसभा सीटों पर रिकाउंटिंग की मांग की है। इसके लिए कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग को पत्र भेजा गया है। जिन सीटों पर कांग्रेस रिकाउंटिंग करना चाहती हैं, उनमें पानीपत शहर, होडल, बल्लभगढ़ और फरीदाबाद NIT समेत कई विधानसभा सीटें शामिल है।
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस का कहना है कि नारनौल, करनाल, डबवाली, रेवाड़ी, होडल (एससी), कालका, इंद्री, बड़खल, नलवा, रानिया, पटौदी (एससी), पलवल, बल्लभगढ़, बरवाला, उचाना कलां, घरौंडा, कोसली और बादशाहपुर सीटें पर गढ़बड़ी हुई है।