Edited By Yakeen Kumar, Updated: 26 Mar, 2025 05:07 PM

हांसी में पृथ्वीराज चौहान के ऐतिहासिक किले के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। किले पर काम करने वाले कर्मचारियों ने जब युवक की डेड बॉडी देखी तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
हांसी (संदीप सैनी) : हांसी में पृथ्वीराज चौहान के ऐतिहासिक किले के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। किले पर काम करने वाले कर्मचारियों ने जब युवक की डेड बॉडी देखी तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर शहर थाना प्रभारी टीम सहित मौके पर पहुंचे। मौके पर ही फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुला लिया गया।
फॉरेंसिक एक्सपर्ट के अनुसार व्यक्ति की मौत प्राथमिक जांच में नशे की वजह से इसकी मौत हुई लग रही है। शव को हांसी के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आसपास के थानों में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट की जांच की जाएगी। शव की हालत काफी खराब है। मृतक ने हवाई चप्पल पहन रखी थी, जो वहीं बिखरी पड़ी थी। उसके पास किसी तरह का कोई कागजात या अन्य प्रकार का सामान नहीं मिला है।
शहर थाना प्रभारी सदानंद ने बताया कि उन्हें आज सुबह किले के कर्मचारियों के द्वारा सूचना दी गई थी कि किले के ऊपर पीर बाबा की मजार के नजदीक गुंबद में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। शव को फोरेंसिक एक्सपर्ट की जांच के बाद हांसी के सामान्य अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)