BJP प्रदेश अध्यक्ष से जुड़ा रेप केस मामला: पीड़िता बोली- मुझे अपनी जान का खतरा है...मेरे साथ हुई हैवानियत

Edited By Isha, Updated: 21 Jan, 2025 08:29 AM

rape case related to bjp state president victim said i am in danger of my life

मोहनलाल बडोली और सिंगर रॉकी मित्तल पर सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण मामले में नया मोड़ आया है। अब पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई है।

चंडीगढ़: मोहनलाल बडोली और सिंगर रॉकी मित्तल पर सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण मामले में नया मोड़ आया है। अब पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई है। सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए पीड़िता ने कहा कि   मेरे पर जो बीती उस रात की सोच कर मरने का मन करता है लेकिन मर नहीं सकती। 3 जुलाई 2023 में कसौली में मेरे साथ जो हुआ उसको नहीं बता सकती, मेरे साथ हैवानियत की गई। मुझे सत्ता डर दिखाकर का डराया गया।

मुझे मारने की धमकी दी गई।क्या कोई गरीब लड़की के साथ कोई बड़ा आदमी ऐसा करेगा तो उसके साथ सब खड़े होगे। उस लड़की के बारे में ही सब गलत बोलेंगे। इस मामले के दो गवाह थे लेकिन उसको भी डरा धमकाकर उसको बयान बदले गए। मुझे भी अपनी जान का खतरा है।देशवासियों से मेरी अपील मेरा साथ दीजिए।मैं अपनी लड़ाई अधूरी नहीं छोड़ सकती।


गौर रहे कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया था कि वो हरियाणा के सोनीपत में नौकरी करती है। 3 जुलाई 2023 को वो अपनी सहेली और अमित के साथ घूमने के लिए आई थी। वहां पर वे सोलन के कसौली के होटल में रुके थे।वहां उसे दो शख्स मिले जो वहीं रुके हुए थे।

उसमें से एक मोहनलाल बडौली जो अपनेआप को राजनेता बता रहा था. दूसरा रॉकी मित्तल उर्फ जय भगवान ने अपनेआप को सिंगर बताया। बात करते–करते वो हमें अपने कमरे में ले गए और बोले कि बैठकर बात करते हैं। पीड़िता ने आगे बताया कि जयभगवान ने उसे कहा कि वो उसे अपने एल्बम में अभिनेत्री का रोल देगा।मोहनलाल बडौली ने कहा कि वो मुझे सरकारी नौकरी दिलवा देगा. मेरी ऊपर तक बहुत पहुंच है. फिर बातों–बातों में शराब ऑफर की। मना करने के बावजूद हमें जबरन शराब पिला दी।

 पीड़िता ने बताया कि शराब पिलाने के बाद उसके साथ छेड़छाड़ की।जब मैंने विरोध किया तो उन्होंने सहेली को डरा-धमकाकर एक तरफ बैठायाषफिर धमकी दी कि अगर बात नहीं मानी तो तुझे मरवा दूंगा।इसके बाद दोनों ने बारी-बारी से मेरे साथ रेप किया। मेरी अश्लील फोटो खींची और वीडियो बना ली।उन्होंने हमें धमकी दी कि पुलिस में अगर शिकायत की तो तुम्हें गायब करवा दूंगा।कहीं तुम्हारा पता तक नहीं चलेगा।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!