जलभराव रोकने के लिए जितना काम होना था अभी नहीं हुआ- राव नरबीर

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 01 Jul, 2025 08:00 PM

rao narbeer take meeting with gmda officials for waterlogging

शहर में जलभराव को रोकने के लिए जितना काम होना चाहिए था अभी उतना काम नहीं हुआ है। हालांकि इतना काम हो चुका है कि इस बार लोगाें को जलभराव से कम परेशानी होगी।

गुड़गांव, (ब्यूरो): शहर में जलभराव को रोकने के लिए जितना काम होना चाहिए था अभी उतना काम नहीं हुआ है। हालांकि इतना काम हो चुका है कि इस बार लोगाें को जलभराव से कम परेशानी होगी। अगले मानसून में हर पूरे दावे के साथ जलभराव नहीं होने देंगे। यह बात कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कही। वे जीएमडीए, बिजली निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

उन्होंने कहा कि जिन स्थानों को जीएमडीए के साथ चिन्हित किया गया था उन पर काम किया जा रहा है। कई स्थान ऐसे हैं जिनकी दिक्कतों को दूर कर पानी निकासी के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं, लेकिन अभी भी कुछ स्थान ऐसे हैं जहां काम चल रहा है। बारिश का मौसम शुरू हो गया है, लेकिन इस बार लोगों को कम दिक्कत होगी। नगर निगम एरिया में जलभराव की दिक्कत देखने को मिल सकती है। इसके लिए निगम अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह पुख्ता इंतजाम करें और हर एरिया के लिए संबंधित अधिकारी की ड्यूटी लगाते हुए उनकी जवाबदेही तय करें।

 

 

राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ बैठक में सामने आया कि गुड़गांव में 65 रेडिमिक्स प्लांट विभागीय अनुमति से चल रहे हैं, लेकिन इतने ही प्लांट अवैध रूप से भी चल रहे हैं। इस पर कार्रवाई के नाम पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सील तो लगा देता है, लेकिन बिजली निगम इनकी बिजली कनेक्शन नहीं काटता। यही कारण है कि वह प्लांट पर लगी सील तोड़कर दोबारा से कार्य शुरू कर देते हैं। मंत्री ने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह ऐसे अवैध प्लांट का तुरंत प्रभाव से बिजली कनेक्शन काटें। वहीं, हाल ही में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी एवं हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के निवास पर विधायकों को भोजन पर बुलाने को लेकर हुई राजनीतिक हलचल पर पूछे गए सवाल पर राव नरबीर सिंह किनारा करते नजर आए। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। और वैसे भी विधानसभा सत्र में सभी विधायक आपस में मिलते ही हैं अगर भोजन के लिए चले गए तो क्या हो गया।

 

 

 

 मेट्रो विस्तार के लिए हजारों पेड़ों को काटे जाने की बात को लेकर राव नरबीर सिंह ने कहा कि हर शहर व क्षेत्र का विकास पेड़ों के विनाश से होकर गुजरता है, लेकिन दिक्कत तब होती है जब एक पेड़ काटने के बाद 10 पौधे न लगा दिए जाएं। गुड़गांव ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में हर नए प्रोजेक्ट को बनाने में पेड़ काटे जा रहे हें। इसकी ऐवज में 10 गुना पौधे लगाए जा रहे हैं। जो ऐसा नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

 

वहीं, पेयजल को लेकर राव नरबीर सिंह ने कहा कि हर 2041 की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराने पर काम कर रहे हैं। पेयजल की कोई कमी नहीं है। गुड़गांव हो या पूरा प्रदेश हर व्यक्ति तक पर्याप्त पानी पहुंच रहा है और हर घर को नहरी पानी से जोड़ा जा रहा है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!