Haryana Top : जेल जाने से पहले ही मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस ने लपका, 8 महीनों से था फरार, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 12 Sep, 2023 10:32 PM

rajasthan police caught monu manesar even before he could go to jail

हरियाणा की नूंह सीआईए ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के जुर्म में मोहित उर्फ मोनू मानेसर को आज गिरफ्तार कर लिया। नूंह पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने उसे गुरुग्राम स्थित उसी के गांव मानेसर की मार्केट से गिरफ्तार किया...

डेस्क : हरियाणा की नूंह सीआईए ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के जुर्म में मोहित उर्फ मोनू मानेसर को आज गिरफ्तार कर लिया। नूंह पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने उसे गुरुग्राम स्थित उसी के गांव मानेसर की मार्केट से गिरफ्तार किया। जिसके बाद उसे नूंह कोर्ट में लाया गया। कोर्ट में लाने से पहले सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। मोनू मानेसर को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में लाया जाता है। इसके बाद मोनू मानेसर को अमित वर्मा जेएमआईसी की कोर्ट में पेश किया गया। अमित वर्मा की कोर्ट में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भोंडसी के लिए भेज दिया गया। मोनू मानेसर पर भिवानी में हुए राजस्थान के नासिर-जुनैद हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है। इस केस में वह पिछले 8 महीने से फरार था। मोनू की गिरफ्तारी का पता चलते ही राजस्थान पुलिस भी कोर्ट पहुंच गई। मोनू को जेल छोड़ने पहले ही राजस्थान पुलिस को उसका ट्रांजिट रिमांड मिल गया। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने उसे राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया। उसे लेकर राजस्थान पुलिस रवाना हो गई है।

हरियाणा में INDIA गठबंधन को झटका, AAP का ऐलान- अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव

INDIA गठबंधन एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है।  ऐसा इसलिए, आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया है। AAP के संगठन महासचिव संदीप पाठक ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनावों में अकेले ही लड़ेगी और वे किसी अन्य दल के साथ सीट शेयरिंग नहीं करेंगे।

'INDIA' वालों में लगी होड़, कौन कितना ज्यादा सनातन और भारतीय चिन्हों के खिलाफ बोलता हैः अनिल विज

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किसी बात को लेकर एक विशेष सत्र बुलाया जा रहा है। वह सदन के पटल पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जो स्वीकृत होगा वह लागू कर दिया जाएगा। 

अभय चौटाला का दावा, देवीलाल सम्मान समारोह में इंडिया गठबंधन के 80 फ़ीसदी नेता होंगे शामिल

इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला आज रेवाड़ी पहुंचे। जहां उन्होंने रेवाड़ी के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि चौधरी देवीलाल के सम्मान समारोह में इंडिया गठबंधन के 80 फ़ीसदी बड़े नेता शामिल होंगे। 

 

 

बजरंग पूनिया को पंचायत का खुला चैलेंज, विशाल के साथ कुश्ती करें, जीते तो देंगे 27 लाख रुपये, कार और भैंस

एशियन गेम्स बजरंग पूनिया की बिना ट्रायल के सलेक्शन का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा। इस मामले में हरियाणा के सबसे बड़े गांव सिसाए में पंचायत हुई। पंचायत में बजरंग पूनिया को विशाल के साथ कुश्ती करने का खुला चैलेंज दिया गया है। 

पूर्व कांग्रेस नेत्री ने पुलिसकर्मी को हनीट्रैप में फंसाया, कई थानों में झूठी शिकायत देकर हड़पे 5 लाख

जिले में एक पुलिसकर्मी को ब्लैकमेल कर ठगी का मामला आया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिला पूर्व कांग्रेस नेता है। आरोपी ने पुलिसकर्मी की इंस्टाग्राम आईडी पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर मेल-जोल बढ़ाकर मुलाकात की। 

अभय चौटाला और रेवाड़ी DIPRO में हुआ विवाद, अधिकारी ने लगाया विधायक पर धक्का मारने का आरोप

इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला आज रेवाड़ी पहुंचे। जहां वह रेवाड़ी के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से रूबरू होने व मीडिया सेंटर का निरीक्षण करने जा रहे थे, कि इस दौरान अभय चौटाला और जिला लोक संपर्क अधिकारी (DIPRO) दिनेश कुमार के बीच विवाद हो गया। 

सिरसा में 17 सितंबर को सीएम मनोहर लाल का दौरा,प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 17 सितम्बर को सिरसा में आ रहे है। नशा मुक्ति के खिलाफ करनाल से शुरू हुई Cyclothon रैली सिरसा पहुंचेगी यहां सीएम मनोहर लाल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

मैं और मेरा की राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण, आलाकमान तय करेंगे मुख्यमंत्रीः कुमारी सैलजा

हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी बढ़ती जा रही है।  नेता एक दूसरे पर ही हमला बोल रहे हैं। कोई नाम लेकर सरेआम तो कोई बिना नाम लिए हमला कर रहा है। पिछले दिनों करनाल में जन मिलन समारोह हुआ तो वहीं आज कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा करनाल पहुंची हैं।

Panipat: औद्योगिक क्षेत्र की कॉटन फैक्ट्री में लगी भीषण, करोड़ों का सामान जलकर राख

जिले के सेक्टर 29 औद्योगिक क्षेत्र पार्ट-2 प्लांट नंबर 46 में करीब सुबह 5:00 बजे भयंकर आग लग गई। आगजनी की खबर लगते ही हड़कंप मच गया। इतनी भयंकर थी कि चंद समय में आग की लपटें तीसरी मंजिल तक आज पहुंच गईं। 

बादशाह खान अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी, आरोपी महिला CCTV कैमरे मेें कैद

शहर के अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया है। मामला फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल का है, जहां बच्चा चोरी होने की खबर आग की तरह फैलते ही हड़कंप मच गया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भीबस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!