अभय चौटाला का दावा, देवीलाल सम्मान समारोह में इंडिया गठबंधन के 80 फ़ीसदी नेता होंगे शामिल

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 12 Sep, 2023 04:46 PM

miscreants armed with sticks attacked hair dresser s shop in broad daylight

इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला आज रेवाड़ी पहुंचे। जहां उन्होंने रेवाड़ी के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि चौधरी देवीलाल के सम्मान समारोह में इंडिया गठबंधन के 80 फ़ीसदी बड़े नेता शामिल होंगे...

रेवाड़ी (मोहिंद्र भारती) : इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला आज रेवाड़ी पहुंचे। जहां उन्होंने रेवाड़ी के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि चौधरी देवीलाल के सम्मान समारोह में इंडिया गठबंधन के 80 फ़ीसदी बड़े नेता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से उन्हें कोई परहेज नहीं है और वह हरियाणा में साथ मिलकर चुनाव भी लड़ सकते हैं। इस पर कल विचार किया जाएगा और उन्हें भी निमंत्रण भेजा जाएगा। देवीलाल सम्मान समारोह में इंडिया गठबंधन के 80 फ़ीसदी नेता शामिल होंगे। जिनमें नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, फारुख अब्दुल्ला, सत्यपाल मलिक, उद्धव ठाकरे, सुखबीर बादल, जयंत चौधरी, हनुमान बेनीवाल सहित अनेक दिग्गज शामिल होंगे।

अभय चौटाला ने कहा कि इंडिया गठबंधन बनने के बाद विरोधियों के होश उड़े हुए हैं। हरियाणा की मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सीएम जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों को बेइज्जत और महिलाओं से दुर्व्यवहार किया जा रहा है। उनको माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की हालत बहुत खराब है। वह विधानसभा चुनाव में 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। मेवात हिंसा मामले पर उन्होंने कहा कि अगर षड्यंत्र पहले से रचा था तो सरकार गहरी नींद क्यों सो रही थी। बजरंग दल और गौ सेवकों को इस मामले में लेकर बदनाम किया जा रहा है। आरएसएस एक संस्थान नहीं बल्कि गुंडा पार्टी है। इनेलो की परिवर्तन यात्रा के बाद भाजपा की सहयोगी पार्टी JJP हरियाणा छोड़कर राजस्थान की ओर भाग रही है।

उन्होंने कहा कि इंडिया का नाम भारत बदलकर भाजपा चर्चा में रहना चाहती है। संविधान कभी बदला नहीं जा सकता। पीएम नरेंद्र मोदी ने ही मेक इन इंडिया का नारा दिया था। सनातन धर्म को डेंगू बताने वाले बयान पर अभय चौटाला ने भाजपा को कोढ़ बताया। रेवाड़ी की दुर्दशा का भी उन्होंने भाजपा को ही जिम्मेवार ठहराया है। उन्होंने कहा कि अपने चहेतों को ठेका दिलवा कर भाजपा लाभ पहुंचा रही है। इंडियन नेशनल लोकदल नेता अभय चौटाला रेवाड़ी के मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भीबस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!