Fatehabad: 80 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, लोगों को देते थे बड़ा लालच

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 08 May, 2025 02:21 PM

fatehabad mastermind of rs 80 crore fraud arrested

फतेहाबाद आर्थिक अपराध शाखा ने रतिया के बहुचर्चित करोड़ों रुपये के धोखाधड़ी के मामले में मास्टरमाइंड आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। पकडे़ गए आरोपी की पहचान डॉ. सुखदेव सिंह पुत्र शीशपाल वासी सहनाल के रूप में हुई है।

फतेहाबाद (रमेश कुमार) : फतेहाबाद आर्थिक अपराध शाखा ने रतिया के बहुचर्चित करोड़ों रुपये के धोखाधड़ी के मामले में मास्टरमाइंड आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। पकडे़ गए आरोपी की पहचान डॉ. सुखदेव सिंह पुत्र शीशपाल वासी सहनाल के रूप में हुई है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि पुलिस ने इस बारे में 16 अप्रैल को सहनाल निवासी अमरीक सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता के अनुसार गांव सहनाल के ही डॉ. सुखदेव सिंह ने अपने पिता के नाम से शीशपाल फ्रंट लाइन कंसल्टेंसी एंड सर्विसेज के नाम से कम्पनी बना रखी है। जिसमें एक महीने में लोगों को दोगुना रुपये करने का लालच देकर धोखाधड़ी से लोगों के पैसे लगवा रहा है। पुलिस को शिकायत मिलते ही तुरंत कार्यवाही करते हुए 16 अप्रैल को थाना सदर रतिया में केस दर्ज किया था। इस मामले में 5 मई को आरोपी बलिन्दर कुमार उर्फ बिन्नु पुत्र अजयब सिंह व जसवंत सिंह उर्फ शीरा पुत्र बलदेव सिंह निवासी सहनाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 

आरोपी ने कबूल की धोखाधड़ी

उन्होंने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा की पुलिस टीम ने इस मामले में मुख्य मास्टरमाइंड डा. सुखदेव सिंह को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि उसने यह कम्पनी लोगों को पैसे दोगुने का लालच देकर फ्रॉड किया है। उसने अपनी कम्पनी में करीब 2934 लोगों की आईडी लगाकर करीब 80 करोड़ रुपये का फ्रॉड कर पैसे कमाए हैं। आरोपी एक आईडी लगाने के 5 हजार से 1 लाख रुपये लेता था। आरोपी को आज कोर्ट मे पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!