Edited By Saurabh Pal, Updated: 12 Sep, 2023 06:04 PM
इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला आज रेवाड़ी पहुंचे। जहां वह रेवाड़ी के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से रूबरू होने व मीडिया सेंटर का निरीक्षण करने जा रहे थे, कि इस दौरान अभय चौटाला और जिला लोक संपर्क अधिकारी (DIPRO) दिनेश कुमार के बीच विवाद हो...
रेवाड़ीः इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला आज रेवाड़ी पहुंचे। जहां वह रेवाड़ी के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से रूबरू होने व मीडिया सेंटर का निरीक्षण करने जा रहे थे, कि इस दौरान अभय चौटाला और जिला लोक संपर्क अधिकारी (DIPRO) दिनेश कुमार के बीच विवाद हो गया। मामले में अभय चौटाला ने आरोप लगाया है कि मीडिया सेंटर में घुसने से अधिकारियों द्वारा उन्हें रोका गया। हालांकि अभय चौटाला ने अधिकारियों के रोके जाने के बावजूद विधायक चौटाला ने मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया और पत्रकारों से रूबरु भी हुए। चौटाला ने इस सख्त लहजे में कहा कि मीडिया सेंटर जिला सूचना अधिकारी की बपौती नहीं है। यहां कोई भी व्यक्ति आकर अपनी बात मीडिया सेंटर में रख सकता है।
इस दौरान इनेलो नेता ने कहा कि एक विधायक डीसी ऑफिस का भी निरीक्षण कर सकता है। विधायक का पद चीफ सेक्रेटरी से भी बड़ा पद होता है। वे इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और विधानसभा स्पीकर से करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता के खून पसीने की कमाई से अधिकारी को वेतन मिलता है। वे इस पूरे मामले को विधानसभा के पटल पर रखेंगे।
वहीं डीपीआरओ दिनेश कुमार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मीडिया सेंटर पत्रकारों के सहयोग के लिए है। उनके बैठने की व्यवस्था के लिए है। उनके काम करने के लिए जगह है। दिनेश कुमार का कहना है कि यहां कभी किसी मंत्री या विधायक ने कोई प्रेसवार्ता नहीं की। हमने उन्हें ये सूचना दी थी कि सर आग्रह है कि रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता कर लो, लेकिन वह नहीं माने। उन्होंने मुझे धक्का मारा। इसकी सूचना मैंने अपने मुख्यालय और डीसी को दे दी है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)