Edited By Saurabh Pal, Updated: 12 Sep, 2023 02:27 PM

जिले के सेक्टर 29 औद्योगिक क्षेत्र पार्ट-2 प्लांट नंबर 46 में करीब सुबह 5:00 बजे भयंकर आग लग गई। आगजनी की खबर लगते ही हड़कंप मच गया। इतनी भयंकर थी कि चंद समय में आग की लपटें तीसरी मंजिल तक आज पहुंच गईं। इसके बाद आनन फानन में फैक्ट्री के अंदर मौजूद...
पानीपत(सचिन शर्मा): जिले के सेक्टर 29 औद्योगिक क्षेत्र पार्ट-2 प्लांट नंबर 46 में करीब सुबह 5:00 बजे भयंकर आग लग गई। आगजनी की खबर लगते ही हड़कंप मच गया। इतनी भयंकर थी कि चंद समय में आग की लपटें तीसरी मंजिल तक आज पहुंच गईं। इसके बाद आनन फानन में फैक्ट्री के अंदर मौजूद कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और दमकल विभाग को आग की सूचना दी गई। आग ज्यादा होने की वजह से सोनीपत करनाल और पानीपत जिले की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मंगवाया गया। जहां कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर फायर बिग्रेड ने काबू पाया। हालांकि तीसरी मंजिल पर आग अभी भी धधक रही है, क्योंकि तीसरी मंजिल पर दमकल विभाग के कर्मचारियों को जाने का रास्ता नहीं मिल पा रहा है।
फैक्ट्री के मालिक विनीत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज करीब सुबह 5:00 बजे आग लगी। जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। उन्होंने कहा कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू जरूर पा लिया गया है, लेकिन उनके करीब 4 से 6 करोड़ रुपए का माल जलकर राख हो गया। वहीं बिल्डिंग में भी काफी नुकसान है। फिलहाल फैक्ट्री मालिक ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की है।
वहीं मौके पर पहुंचे फायर ऑफिसर गुरमेल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास करीब 5:15 बजे आग की सूचना पहुंची थी। जिसके बाद उन्होंने तीन जिलों की दमकल विभाग की गाड़ियां मंगवाकर आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। उन्होंने कहा फैक्ट्री में रखा बहुत सारा माल जल गया। जिससे फैक्ट्री मालिक को काफी नुकसान हुआ है। जिसका आकलन किया जाएगा, वहीं उन्होंने बताया कि आग इतनी ज्यादा थी की कर्मचारी भी बेहोश होकर गिर रहे थे।
आपको बता दें की फैक्ट्री में कॉटन का माल पड़ा हुआ था और फैक्ट्री में धागा बनाने का काम किया जाता है। कॉटन का माल होने की वजह से आग पर काबू पाने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ी इसलिए ज्यादा वक्त लग गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)