पलवल को रेलवे देने जा रहा है बड़ी सौगात, रेल यात्रियों के कटेंगे कष्ट

Edited By Isha, Updated: 18 Jan, 2025 03:37 PM

railway is going to give a big gift to palwal

हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पलवल के महत्वपूर्ण रेलवे बुनियादी ढांचे के विकास, रेलवे की परियोजनाओं व कनैक्टिविटी को बेहतर बनाने से संबंधित मामलों पर चर्चा की।

चंडीगढ़: हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पलवल के महत्वपूर्ण रेलवे बुनियादी ढांचे के विकास, रेलवे की परियोजनाओं व कनैक्टिविटी को बेहतर बनाने से संबंधित मामलों पर चर्चा की।

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने पलवल में लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव को लेकर और कोरोना के समय से बंद हुई लोकल ट्रेनों को फिर से चलाने के लिए भी चर्चा की गई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव व जल्द लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू करने का भरोसा भी दिलाया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने वंदे भारत ट्रेन, स्थानीय ट्रेनों की जरूरतों, और पलवल में जंक्शन के विकास को लेकर चर्चा भी की। बैठक में रेल परिवहन को सशक्त और सुविधाजनक बनाने के उपायों पर विचार-विमर्श हुआ।

खेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा के ट्रेन नैटवर्क का तेजी से विस्तार हो रहा है। यह विकास देश की आर्थिक प्रगति और जनहित के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 

 

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!