Edited By Saurabh Pal, Updated: 07 Jul, 2023 02:24 PM
![punjab kesari director abhijay chopra met anil vij in ambala](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_7image_13_26_305721358vijanil-ll.jpg)
सेवा स्नेह व सद्भाव के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहीं पंजाब केसरी समूह द्वारा स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा की 8वीं पुण्यतिथि पर हरियाणा के विभिन्न जिलों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
अंबाला(अमन कपूर): सेवा स्नेह व सद्भाव के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहीं पंजाब केसरी समूह द्वारा स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा की 8वीं पुण्यतिथि पर हरियाणा के विभिन्न जिलों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान अंबाला पहुंचे पंजाब केसरी समूह के निदेशक अभिजय चोपड़ा ने अंबाला कैंट स्थित साईं मंदिर में माथा टेका और दादी स्वदेश चोपड़ा को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया। इस मौके पर हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से भी अभिजय चोपड़ा ने मुलाकात की। जिसके बाद अनिल विज और अभिजय चोपड़ा ने सिविल अस्पताल में मरीजों को फल वितरित कर उनका हाल जाना। इसके साथ ही अभिजय चोपड़ा ने अनिल विज द्वारा बनाए गए अस्पताल की तारीफ की। वहीं दूसरी और गृहमंत्री विज ने भी पंजाब केसरी समूह की तारीफ करते हुए अभिजय चोपड़ा की दादी स्वदेश चोपड़ा की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया।
पंजाब केसरी की तरीफ करते गृहमंत्री अनिल विज ने कहा की पंजाब केसरी आम लोगों के दिलों की धड़कन है। इसको देखे बिना लोग अपनी दिनचर्या शुरू नहीं कर पाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका पंजाब केसरी बड़े ही अच्छे और साफगोई से निभा रहा है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_33_473457560mandir.jpg)
वहीं पंजाब केसरी के निदेशक अभिजय चोपड़ा ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा बनाए गए आस्पताल की तारीफ करते हुए कहा कि पहली बार इनके बनाए हुए अस्पताल को देखने का मौका मिला, मेरी तो आंखे खुली रह गईं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं तो गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री जी से कहूंगा कि ये ज्ञान बाकी शहरों में बांटा जाए, ताकि अन्य शहरों में भी अच्छे अस्पताल बन सकें। इस दौरान उन्होंने अपनी दादी स्वदेश चोपड़ा की पुण्यतिथि पर आने के लिए अनिल विज का आभार प्रकट किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)