नारायणगढ़ में अनिल विज ने की वाहनों की चेकिंग, बोले- मेरे रहते नहीं चलेंगे अधूरे कागजात वाले व्हीकल

Edited By Deepak Kumar, Updated: 03 Feb, 2025 08:04 PM

ambala news anil vij action vehicles checked in naraingarh road

अनिल विज ने अचानक नारायणगढ़ रोड पर नाका लगा दिया और खुद ही वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान विज ने 12 से ज्यादा वाहनों के चालान करवाये। साथ में अनिल विज ने कुछ ड्राइवरों का मेडिकल करवाने के आदेश दे दिए।

अंबाला (अमन कपूर): हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज पिछले कुछ दिनों से अपने एक्शन मोड को लेकर काफी सुर्खियों में है। इसी कड़ी में आज शाम अचानक अंबाला-नारायणगढ़ रोड पर नाका लगाकर खड़े हो गए, और इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर खुद ही वाहनों की चेकिंग करनी शुरु कर दी। विज ने इस दौरान कई वाहनों को रोका और 12 से ज्यादा वाहनों के चालान काटे। साथ में अनिल विज ने कुछ ड्राइवरों का मेडिकल करवाने के आदेश दे दिए। 

इस नाकेबंदी में अनिल विज की नजर खासकर ओवरलोड वाहनों पर ही रहीं, चूंकि ये पूरा इलाका माइनिंग का है, इसलिए चेकिंग के दौरान जितने भी भारी वाहन विज की नजर के सामने आए, उन्होंने सबको रोका, और किस अंदाज में अपना नाम बताते हुए वाहनों चालकों को चेतावनी दी। इस दौरान बड़े वाहनों के साथ-साथ अनिल विज ने कई कारों और छोटे वाहनों को भी पकड़ा। इस दौरान तो एक कार चालक को गब्बर ने धमकाया। चेकिंग के दौरान विज का एक्शन जहां सातवें आसमान पर था, वहीं एक कैंटर को पकड़कर विज ने खुद फीता मंगवाकर उसकी लंबाई चौड़ाई मापी। 

PunjabKesari

आम राहगीर भी मंत्री को खुद नाके पर खड़ा देख दंग रह गए। इस दौरान विज ने जितने भी वाहन पकड़े, उन सभी वाहन चालकों को सिर्फ एक बात ही कहते नजर आए, कि मेरा नाम अनिल विज है, और वह किसी भी सूरत में अधूरे कागजात वाले वाहनों को हरियाणा की सड़कों पर कतई नहीं चलने देंगे।

अधूरे कागजात वाले वाहन चलने नहीं देंगेः विज

अनिल विज ने साफ कहा कि पिछले कई दिनों से वह RTA को चेकिंग के आदेश दे रहे थे, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया, जिसके चलते मजबूर होकर आज उन्हें खुद सड़क पर उतरकर नाका लगाना पड़ा। उन्होंने कहा कि मेरे रहते अधूरे कागज वाले एक भी वाहन रोड पर नहीं चलेगा। विज ने कहा कि अवैध खनन इस इलाके में होता है। इसलिए RTA को आदेश दिए थे। आज उन्हें खुद सड़क पर उतरना पड़ा। विज ने साफ कहा कि वो सड़क पर अधूरे कागजात वाले वाहन चलने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

PunjabKesari

पिछले दिनों अनिल विज ने सीएम सैनी को घेरा

बता दें पिछले कुछ दिनों से अपनी नाराजगी को लेकर अनिल विज काफी सुर्खियों में हैं, और नाराजगी का भी आलम ऐसा है कि विज ने अपने ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भी घेर लिया है। विज का कहना है हमारे मुख्यमंत्री भी उड़न खटोले पर सवार होकर आसमान में ही रहते हैं, उन्हें जमीन पर आकर लोगों की समस्याएं सुननी चाहिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!