Edited By Yakeen Kumar, Updated: 10 Feb, 2025 08:05 PM

रोहतक में फाइनेंसरों ने एक युवक से पूरे पैसे मिलने के बाद भी ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसके चलते युवक को पेट में करीबन 5 गोलियां लगी हैं। जिसे गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक की तेज कॉलोनी में फाइनेंसर ने एक युवक से पूरे पैसे मिलने के बाद भी ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसके चलते युवक को पेट में करीबन 5 गोलियां लगी हैं। जिसे गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।
घटना की जानकारी देते हुए ललित ने बताया कि उसने फाइनेंसरों से 25 हजार रूपये उधार लिए थे। जिसमें से 5 हजार फाइल चार्ज काटकर 20 हजार ही कैश मिल पाऐ। इसके बाद समय पर उसने पैसे नहीं चुकाए तो उस पर पेनल्टी लगा दी और उसने 20 हजार के 37 हजार वापस दे दिए। ललित ने बताया इसके बावजूद भी आरोपी उसके घर पर आते और उनके साथ दुर्व्यवहार करते रहते।
पैसे मांगने आए आरोपियों ने मारी कई गोली
ललित ने बताया आज भी आरोपी आए और पैसे मांगने लगे। जिसका विरोध किया तो मार पिटाई शुरु कर दी। इसके बाद एक आरोपी ने भाई करण के पेट में लगातार कई गोली मार दी। बाद में आरोपी वहां से भाग गए। जिसे गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक में एडमिट करवाया गया। जिसकी हालत अभी गंभीर है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)