Edited By Manisha rana, Updated: 12 Feb, 2025 08:04 AM
![good news for railway passengers](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_08_02_331536970train-ll.jpg)
अगर आप हरियाणावासी हैं तो ये खबर आपके लिए हैं।
हरियाणा डेस्क: अगर आप हरियाणावासी हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी आई है। बता दें कि रेल मंत्रालय ने भावनगर- हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाओं में विस्तार कर दिया है। अब ट्रेन नंबर 19271/ 72, भावनगर- हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन (वाया हिसार, धुरी) सप्ताह में एक दिन चलती थी, लेकिन अब हफ्ते में दो दिन चलेगी। हिसार व आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
नई समय-सारणी
रेलवे प्रवक्ता ने बताया नई व्यवस्था 13 फरवरी 2025 से लागू होगी। इसके तहत: भावनगर से प्रस्थान (गाड़ी संख्या 19271): हर सोमवार और वीरवार को चलेगी। हरिद्वार से वापसी (गाड़ी संख्या 19272): हर बुधवार और शनिवार को चलेगी।
जानें किन यात्रियों को होगा फायदा
हिसार, धुरी और आसपास के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
हरिद्वार जाने वाले तीर्थयात्रियों को अधिक कनेक्टिविटी मिलेगी।
व्यापारियों और यात्रियों की यात्रा पहले से अधिक सुविधाजनक होगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)