Edited By Deepak Kumar, Updated: 07 Feb, 2025 06:37 PM
कबूतरबाजी का खेल खेलने वाले एजेंटों के खिलाफ कैथल पुलिस ने बीते दो साल में 168 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें कुल 133 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
कैथल (जयपाल रसूलपुर): भोले भाले युवाओं को बड़े-बड़े सपनें दिखाकर कबूतरबाजी का खेल खेलने वाले एजेंटों के खिलाफ कैथल पुलिस ने बीते दो साल में 168 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें कुल 133 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इन एजेंटों द्वारा युवाओं को नौकरी और विदेशी डॉलर कमाने के सपनें दिखाकर लाखों रुपये ऐंठ लिए गए। कबूतरबाजी के इस खेल में बहुत से युवा अपनी जान तक गंवा बैठे जिसके बाद उनके परिजनों को डेड बॉडी को अपने देश मंगवाने के लिए प्रशासन के सामने गुहार लगाते भी देखा गया।
कलायत क्षेत्र के बहुत से युवा इस डोंकी रूट की वजह से मौत के मुंह में चले गए, जिनमें गाँव मटोर के कई युवा शामिल है। 2023 में मलकित की मैक्सिको बॉर्डर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अभी कुछ महीने पहले एजेंटों के चक्कर में फंसकर गांव मटोर के ही छह युवाओं को मोटी सैलरी का लालच देकर रूस-युक्रेन वार में झोंक दिया गया, जिसमें रवि नाम के युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी। सिर्फ कैथल ही नहीं बल्कि हरियाणा के हजारों युवा एजेंटो के चक्कर में फंसकर लाखों रुपये तो गंवाते ही हैं। साथ में बहुत से युवा अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं।
डीएसपी ने एजेंटों को दी चेतावनी
इस मामले पर डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया कि वर्ष 2023 के दौरान विदेश भेजने के कुल 97 मामले दर्ज किए गए जिनमें 89 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और वर्ष 2024 के दौरान विदेश भेजने के कुल 71 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने युवाओं को मैसेज देते हुए कहा कि सही एजेंट या फिर सही तरीके से विदेश जाए। उन्होंने कबूतरबाजी का खेल खेलने वाले एजेंटों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि कबूतरबाजी के नाम पर लाखों रुपये ऐंठने वाले एजेंटों को किसी भी हालत में बख़्शा नहीं जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)