Edited By Manisha rana, Updated: 11 Feb, 2025 03:37 PM

अमेरिका से डिपोर्ट हो लौटे युवा अपने घर पहुंच गए है। युवाओं के इस तरह घर लौटने पर परिवार आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता में है।
अंबाला (अमन कपूर) : अमेरिका से डिपोर्ट हो लौटे युवा अपने घर पहुंच गए है। युवाओं के इस तरह घर लौटने पर परिवार आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता में है। जहां अंबाला शहर के जितेश के लौटने के बाद परिवार ने एजेंट के खिलाफ सेक्टर-9 पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। जितेश के पिता ने पुलिस को शिकायत दी जिसमें बताया गया है कि एजेंट ने करीब 40 लाख रुपए लिए। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंबाला शहर के गुरजंट नामक एजेंट को गिरफ्तार किया है।
डीएसपी हेड क्वार्टर विजय ने बताया कि हाल ही में डिपोर्ट हुए युवक के पिता जिनका नाम सुशील वालिया है। उन्होंने सेक्टर-9 थाना में शिकायत दी है कि उनके बेटे को विदेश भेजने के नाम पर एजेंटो ने पैसे लिए और कई महीने तक दूसरे देशों में घुमाया। जिसके बाद 19 जनवरी को मैक्सिको बॉर्डर होते हुए अमेरिका पहुंचा था जिसके बाद उसे डिपोर्ट कर दिया गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि इन सभी के खिलाफ उचित कार्रवाई कर उनके 40 लाख रुपए दिलवाए जाए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)