Edited By Yakeen Kumar, Updated: 30 Dec, 2024 03:17 PM
किसानों के पंजाब बंद को लेकर मंत्री अनिल विज ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है। विज ने कहा पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार बार-बार सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के का उल्लंघन कर रही है।
अंबाला (अमन कपूर) : किसानों के पंजाब बंद को लेकर मंत्री अनिल विज ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है। विज ने कहा पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार बार-बार सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के का उल्लंघन कर रही है। विज ने कहा लगता है कि अपने राजनैतिक फायदे के लिए ये काम नहीं कर रहे और ये अनहोनी होने का इंतेज़ार रहे हैं।
विज ने कांग्रेस ने पर तंज कसते हुए कि जिस कांग्रेस पार्टी ने सदा संविधान का अपमान किया है, जिसने चुनी हुई सरकारों पर धारा 356 लगा लगाकर न जानें कितनी बार ये सब किया है। इन्होंने रातोंरात इमरजेंसी लगाकर लगभग डेढ़ लाख लोगों को गिरफ्तार कर किया। बाबासाहेब अंबेडकर ने जो संविधान बनाया था उसमें धर्म निरपेक्ष और समाजवाद शब्द नहीं था लेकिन इन्होंने सब बदल दिया और उसमें यह शब्द डाल दिए। कांग्रेस आज अपने पापों को छुपाने के लिए ऐसे अभियान चला रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)