Haryana: कैथल में पंजाब के AAP विधायक सहित 11 के खिलाफ केस, सरपंची रंजिश में युवक की टांगे तोड़ने का लगा आरोप

Edited By Deepak Kumar, Updated: 29 Oct, 2025 01:01 PM

punjab aap mla kulwant bazigar and other 11 people against filed case in kaithal

कैथल में पंजाब के पटियाला जिले के शुतराणा हलके से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक कुलवंत बाजीगर, उनके दो बेटों हरदीप व गुरमीत, सहित कुल 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। सरपंची की पुरानी रंजिश के चलते युवक को अगवा कर उसकी टांगे तोड़ने के आरोप में...

कैथल (जयपाल रसूलपुर): सरपंची की पुरानी रंजिश के चलते पंजाब के पटियाला जिले के शुतराणा हलके से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक कुलवंत बाजीगर, उनके दो बेटों हरदीप व गुरमीत, सहित कुल 11 लोगों पर एक युवक को अगवा कर उसकी टांगे तोड़ने के आरोप में केस दर्ज हुआ है। यह मामला कैथल के गांव खरकां से अपहरण और गांव रामथली चौकी क्षेत्र में मारपीट से जुड़ा है।

गांव चिचड़वाली निवासी गुरचरण उर्फ काला ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसने पिछले वर्ष सरपंची का चुनाव लड़ा था। उसी चुनाव में विधायक कुलवंत बाजीगर का भाई भी उम्मीदवार था। चुनाव के बाद से दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही थी और इस विवाद से जुड़े कुछ मामले अदालत में भी लंबित हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार, मंगलवार सुबह वह अपने दोस्त के साथ गांव खरकां में बजरी लेने गया था। वापस लौटते समय एक सफेद स्विफ्ट कार में सवार चार युवक आए। दो के हाथों में पिस्टल और एक के हाथ में लोहे की रॉड थी। उन्होंने पिस्टल की नोक पर उसे जबरन कार में बैठा लिया। गुरचरण ने बताया कि उसके गांव के दो लोग पहले से उसकी रेकी कर रहे थे, जो मौके पर मौजूद थे।

थोड़ी दूरी पर नहर किनारे कार रोककर आरोपियों ने उसे नीचे उतारा। तभी एक युवक के मोबाइल पर वीडियो कॉल आई, जिसमें कथित रूप से विधायक का बेटा दिखाई दे रहा था। उसने पूछा—“फिर पापा के खिलाफ वीडियो डाली है?” शिकायतकर्ता ने कहा—“हाँ, आज सुबह अपलोड की थी।” इतना सुनते ही दूसरे बेटे ने कहा—“इसकी दोनों टांगे तोड़ दो।” इसके बाद एक युवक ने उसे पकड़ लिया और दूसरे ने लोहे की रॉड से उसकी दोनों टांगे तोड़ दीं। पिस्टल लोड करने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए, जिन्हें देखकर सभी आरोपी कार में सवार होकर भाग निकले। गंभीर रूप से घायल गुरचरण को मौके से एंबुलेंस द्वारा नरवाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।

डीएसपी गुहला कुलदीप बैनीवाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर पंजाब के विधायक कुलवंत बाजीगर, उनके बेटों और अन्य लोगों के खिलाफ अगवा करने, जानलेवा हमला करने व धमकी देने के आरोपों में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!