Edited By Yakeen Kumar, Updated: 24 Apr, 2025 09:06 PM

गोहाना सिटी थाना पुलिस ने शहर के होटलों में लड़कियां बुलाकर गलत काम करवाने की शिकायतें मिल रही थी, जिस पर करवाई करते हुए शहर में कईं होटलों पर रेड की।जिसमें गोहाना-रोहतक रोड पर ट्रक यूनियन के सामने वाली एक गली में स्थित होटल से 2 युवतियां मिलीं हैं।
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना सिटी थाना पुलिस ने शहर के होटलों में लड़कियां बुलाकर गलत काम करवाने की शिकायतें मिल रही थी, जिस पर करवाई करते हुए शहर में कईं होटलों पर रेड की।जिसमें गोहाना-रोहतक रोड पर ट्रक यूनियन के सामने वाली एक गली में स्थित होटल से 2 युवतियां मिलीं हैं। युवतियां को शिकायत पर पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
गोहाना सिटी थाना के एसएचओ सबल सिंह ने बताया पुलिस को शिकायत मिल रहीं थी कि कुछ होटलों में लड़कियां बुलाकर गलत काम करवाए जा रहा है। पुलिस ने उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर करवाई करते हुए 3-4 होटलों पर रेड की। इस रेड का पता लगने के बाद 2 संचालक होटल बंद कर भाग गए। वहीं एक होटल से 2 युवतियां मिली हैं। युवतियों ने पुलिस को शिकायत कि होटल मालिक अनैतिक कार्य के दबाव और लालच की देता था। इनकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)