पुलिस तुम्हारे बेटे को बरामद कर लेगी पर जिंदा नहीं मिलेगा... लिख युवक को मार डाला, मांगी थी 25 लाख की रंगदारी

Edited By Isha, Updated: 13 Dec, 2025 12:15 PM

the police will recover your son but he won t be found alive

सांदल कलां गांव से दो दिन पूर्व अगवा आदित्य श्री (21) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या से पूर्व अपहरणकर्ताओं ने परिवार को मोबाइल पर संदेश भेजा था।

गन्नौर:  सांदल कलां गांव से दो दिन पूर्व अगवा आदित्य श्री (21) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या से पूर्व अपहरणकर्ताओं ने परिवार को मोबाइल पर संदेश भेजा था।

आदित्य। फाइल फोटो इसमें लिखा था 25 लाख रुपये नहीं दिए तो युवक की जान ले ली जाएगी। रुपये पटो देकर बेटे को जिंदा ले लेना या पुलिस को सूचना कर देना। पुलिस तुम्हारे बेटे को बरामद तो कर लेगी लेकिन जिंदा नहीं मिलेगा।

 

पिता सोमपाल ने बताया कि उनका बेटा आदित्य एफसीआई के गोदाम में कॉन्ट्रैक्ट पर चौकीदारी का काम करता था। आदित्य 10 दिसंबर से लापता था। अपहरणकर्ताओं ने मोबाइल फोन पर एक वीडियो भेजा था। इसमें आदित्य के हाथ बंधे हुए थे। उसका चेहरा लहूलुहान था और शरीर पर चोट के काफी निशान थे। इसकी  पुलिस को दे दी गई थी।

इधर, शुक्रवार को दिल्ली के हैदरपुर स्थित मुनक नहर से आदित्य का शव बरामद हुआ। बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आए और रोड जाम कर दिया। जाम की सूचना पर एसीपी ऋषिकांत मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर बामुश्किल लोगों को शांत कर जाम खुलवाया।

पिता सोमपाल ने बड़ी थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में कहा था कि आदित्य का सुराग न लगने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। अगले दिन 11 दिसंबर को आदित्य के मोबाइल नंबर से एक वीडियो संदेश मिला था। वीडियो में आदित्य के हाथ बंधे हुए थे। उसके शरीर पर चोटों के निशान साफ दिखाई दे रहे थे।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!