Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 01 Sep, 2023 07:53 PM

भोंडसी थाना एरिया स्थित जिला जेल में कैदी के पास मोबाइल मिलने के बाद पूछताछ की तो कैदियों ने वार्डन पर ही हमला कर दिया। अन्य स्टाफ की मदद से हमलावरों को काबू किया गया और उनके खिलाफ भोंडसी थाना पुलिस में केस दर्ज कराया गया है।
गुडग़ांव, (ब्यूरो): भोंडसी थाना एरिया स्थित जिला जेल में कैदी के पास मोबाइल मिलने के बाद पूछताछ की तो कैदियों ने वार्डन पर ही हमला कर दिया। अन्य स्टाफ की मदद से हमलावरों को काबू किया गया और उनके खिलाफ भोंडसी थाना पुलिस में केस दर्ज कराया गया है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, 30 अगस्त की शाम को कैदियों की गिनती के बाद डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट देवेंद्र कुमार, रोहताश कुमार व वार्डन वजीर, बलराज ड्यूटी के दौरान बैरक नंबर 5 के पास मौजूद थे। इसी दौरान मेटल डिटेक्टर से आवाज आने लगी। जिस पर बैरक 5बी के कमरा नंबर 3 में जांच की गई तो विचाराधीन कैदी रेवाड़ी निवासी नवीन उर्फ धागावाला से चार्जर व ईयर लीड बरामद हुई। यही नहीं जांच के दौरान उसके अंडरवियर से मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ करने पर नवीन ने बताया कि यह मोबाइल उसे गांव खेड़ा खुरमपुर के रहने वाले विचाराधीन कैदी प्रवीण यादव ने दिया है।
यह मोबाइल उसके साथ साथ एक अन्य विचाराधीन कैदी सुनील प्रयोग करता है। टीम ने जब इनसे पूछताछ शुरू की तो कैदी रोहित ने दबाव बनाने की नीयत से अपने सिर को ग्रिल पर मार दिया। इस पर उसे काबू किया गया। वहीं, जब नवीन की तलाशी ली जा रही थी तो नवीन ने तलाशी लेने वाले कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की। इस पर उसे भी काबू कर लिया गया। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी गई। जेल अधीक्षक की शिकायत पर भोंडसी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।