कांग्रेस नेता प्रदीप गिल 8 अगस्त को शुरू करेंगे पदयात्रा, कहा- जींद का पानी भी बढ़िया और वाणी भी

Edited By Saurabh Pal, Updated: 03 Aug, 2024 11:18 PM

pradeep gill will start haryana maange hisaab march august 8

जींद विधानसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप गिल की 8 अगस्त को होने वाली 'हरियाणा मांगे हिसाब' पदयात्रा आजकल काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। पदयात्रा को सफल बनाने के लिए गिल जींद विधानसभा में...

जींद (अमनदीप पिलानिया): जींद विधानसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप गिल की 8 अगस्त को होने वाली 'हरियाणा मांगे हिसाब' पदयात्रा आजकल काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। पदयात्रा को सफल बनाने के लिए गिल जींद विधानसभा में हर रोज दर्जनों कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। आज इसी कड़ी में प्रदीप गिल जींद की लोको कॉलोनी में 8 तारीख को होने वाली पदयात्रा का न्यौता देने पहुंचे, जहां कॉलोनी वासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। गिल 8 अगस्त से 13 अगस्त तक जींद विधानसभा के 36 गांव और शहर के 31 वार्ड तक कांग्रेस सरकार की नीतियों को घर-घर तक लेकर जाएंगे।

'हरियाणा मांगे हिसाब' पदयात्रा का न्योता देने आया हूं: प्रदीप गिल

मीडिया से बात करते हुए प्रदीप गिल ने कहा कि आज मैं अपनी लोको कॉलोनी में आया हूं, जहां मेरा बचपन बीता है। आज मैं यहां 8 अगस्त को होने वाली 'हरियाणा मांगे हिसाब' पदयात्रा का न्योता देने आया हूं, जिसकी शुरुआत सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी ने की थी। गिल ने कहा कि 8 तारीख को यात्रा की शुरुआत बाल विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्रारंभ करने जा रहे हैं, जो लोको कॉलोनी से चंद्रलोक कॉलोनी, हकीकत नगर और पटियाला चौक होते हुए बैंड मार्केट से भिवानी रोड़ बाल्मीकि आश्रम पर समाप्त होगी। यात्रा 8 अगस्त से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगी, उसका न्योता देने आज मैं अपने भाइयों को देने आया हूं कि आप हमारा साथ दें। आज बदलाव की लहर के लिए पूरा जींद हमारे साथ लगा हुआ है। आज जींद के 36 बिरादरी के लोग ये चाहते हैं कि पुराना इतिहास यहां से खत्म हो। जींद का पानी भी बढ़िया और वाणी भी बढ़िया है, पर कुछ लोगों ने उसे देहात बनाकर छोड़ा है।

छोटे से कार्यक्रम ने जनसभा का रूप ले लिया: प्रदीप गिल

वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप गिल ने कहा आज मैं लोको कॉलोनी में बस एक चाय पीने के लिए आया था, ताकि मैं 8 तारीख को होने वाले कार्यक्रम के बारे में बता दूं कि वो अपनी जिम्मेदारी लेकर पहुचें। यहां छोटे से कार्यक्रम ने जनसभा का रूप ले लिया है और आप सभी ने विश्वास दिलाया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर यात्रा को मजबूत करेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!