Edited By Isha, Updated: 26 Feb, 2025 03:57 PM

आगामी शिवरात्रि को लेकर आमजन की सुविधाओं को देखते हुए डाक विभाग ने गंगाजल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। डाक विभाग की ओर से मात्र 30 रुपये में गंगाजल की
रेवाड़ी: आगामी शिवरात्रि को लेकर आमजन की सुविधाओं को देखते हुए डाक विभाग ने गंगाजल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। डाक विभाग की ओर से मात्र 30 रुपये में गंगाजल की बोतल उपलब्ध कराई जा रही है, जिसे सर्कुलर रोड स्थित मुख्य डाकघर से प्राप्त किया जा सकता है।
मुख्य डाकघर के पोस्ट मास्टर अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि शिवरात्रि पर शिवलिंग पर कांवड़ द्वारा लाए गए गंगाजल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने का विशेष महत्व है, लेकिन बहुत से लोग कांवड़ लाने में असमर्थ रहते हैं। ऐसे में शिव भक्त डाकघर से पवित्र गंगाजल की बोतल खरीदकर शिवरात्रि पर गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक कर सकते हैं। इस गंगाजल की बोतल को लोग मात्र 30 रुपये में खरीद सकते हैं।
उन्होंने बताया कि डाक विभाग की ओर से पवित्र गंगाजल लाकर लोगों तक पहुंचाने का कार्य पिछले कई सालों से किया जा रहा है। लोगों में गंगाजल की बोतल की काफी मांग है। इच्छुक व्यक्ति डाकघर से गंगाजल की पानी की बोतल प्राप्त कर सकता है।